
UAE के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 16 फरवरी से UAE में शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। लेग स्पिनर राशिद खान टीम का नेतृत्व करेंगे।
अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप के बाद अफगानिस्तान पहली बार कोई टी-20 सीरीज खेलने जा रहा है।
टीम
18 खिलाड़ियों का हुआ चयन
अफगानिस्तान ने पहले 22 खिलाड़ियों का चयन किया था। इन खिलाड़ियों का ट्रेंनिग कैंप लगाया गया और फिर 18 खिलाड़ियों का चयन टी-20 सीरीज के लिए किया गया है।
अफगानिस्तान की पूरी टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अफसर जजई, अज़मतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, गुलबदीन नायब, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जन्नत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन उल हक, निजात मसूद, नूर अहमद, रहमत शाह, शराफुद्दीन अशरफ और जहीर खान।
टी-20 सीरीज
समझौते के तहत खेली जा रही है सीरीज
पिछले साल नवंबर में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के बीच एक समझौता हुआ था। इसके अनुसार ECB अगले पांच सालों के लिए ACB को लॉजिस्टिक और इंफ्रास्ट्रक्चर में हर तरह से सपोर्ट करेगा।
इसमें अफगानिस्तान के घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी भी शामिल है।
जब तक समझौता खत्म नहीं होता है तब तक अफगानिस्तान की टीम UAE के खिलाफ हर साल तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
कप्तान
राशिद खान का एक कप्तान के रूप में कैसा रहा प्रदर्शन?
राशिद ने पहली बार 2019 में अफगानिस्तान का नेतृत्व किया था। उन्हें एक कप्तान के रूप में चार टी-20 मुकाबलों में जीत मिली है और तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
2021 टी-20 विश्व कप से पहले उन्हें कप्तान बनाया गया था।
हालांकि, उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सात वनडे और दो टेस्ट मैचों में भी अफगानिस्तान का नेतृत्व किया है।
शेड्यूल
सीरीज का मैच कब खेला जाएगा
टी-20 सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी, दूसरा मुकाबला 18 फरवरी और तीसरा मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा। सभी मैच अब धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
यह 2023 में अफगानिस्तान की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। सितंबर में टीम को एशिया कप और अक्टूबर में वनडे विश्व कप जैसे प्रमुख टूर्नामेंट खेलने हैं।
ऐसे में ये सीरीज तैयारी को देखते हुए काफी अहम मानी जा रही है।
टी-20 करियर
शानदार चल रहा कप्तान राशिद का टी-20 करियर
राशिद ने अक्टूबर, 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेला था। उन्होंने अब तक 371 टी-20 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 18.18 की औसत और 6.38 की इकॉनमी रेट से 500 विकेट ले लिए हैं।
वह टी-20 क्रिकेट में चार बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वह अब तक 74 मैचों में 122 विकेट ले चुके हैं।