भारत बनाम न्यूजीलैंड: टी-20 सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और उसे 3-0 से अपने नाम कर ली।
अब दोनों के बीच 27 जनवरी से टी-20 सीरीज का आगाज होगा। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कप्तान होंगे। वहीं न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में होगी।
विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में युवाओं के पास खुद को साबित करने का मौका होगा।
टीम
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका होगा। पृथ्वी शॉ लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए ये सीरीज काफी अहम होगी।
भारत की टी-20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर),वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
केन विलियमसन
टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
भारत की तरह न्यूजीलैंड की टीम ने भी सीरीज के लिए युवा टीम चुनी है। केन विलियमसन और टिम साउथी जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं बेन लिस्टर को पहली बार मौका दिया गया है।
न्यूजीलैंड की टी-20 टीम: मिचेल सेंटनर(कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।
शेड्यूल
27 जनवरी से शुरू होगी टी-20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा।
इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ में होगा। तीसरा और अंतिम टी-20 मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। ब्रेसवेल, फिन एलन, कॉनवे जैसे खिलाड़ी कोई भी मैच अपने दम पर बदल सकते हैं।
टेलीकास्ट
कब और कहां देखें मैच?
तीन मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मैचों का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। इन सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकेगा।
हेड टू हेड
भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड (टी-20 क्रिकेट)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक टी-20 में ओवरऑल मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है।
दोनों के बीच अब तक खेले गए 22 टी-20 मुकाबलों में से भारत ने 10 जीते हैं और न्यूजीलैंड ने नौ में जीत दर्ज की है। इसी तहर तीन मैच टाई रहे हैं।
भारत में दोनों टीमों के बीच आठ बार भिड़ंत हुई है। इनमें से पांच में मेजबान टीम जीती है, जबकि तीन में कीवियों का पलड़ा भारी रहा है।