
तीसरा वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया, 3-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर लिया।
भारत की ये घर में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सातवीं वनडे सीरीज जीत है, वहीं भारत ने कीवियों के खिलाफ तीसरी बार वनडे में क्लीन स्वीप किया है।
आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 385 रन बनाते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जमाए।
386 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 41.2 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 295 रन ही बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने सर्वाधिक 138 रन बनाए।
भारतीयों गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए।
जानकारी
वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा भारत
कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम ICC रैंकिंग (वनडे टीम) में पहले नंबर पर पहुंच गई है। इससे पूर्व भारत 2017 से लेकर 2019 तक लगातार नंबर एक वनडे टीम थी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में जीती सातवीं द्वीपक्षीय वनडे सीरीज
भारतीय टीम की घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये सातवीं वनडे सीरीज जीत रही है। कीवी टीम आज तक भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ में एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (भारत में):-
भारत 4-0 से जीत (1988)
भारत 3-2 से जीत (1995)
भारत 3-2 से जीत (1999)
भारत 5-0 से जीत (2010)
भारत 3-2 से जीत (2016)
भारत 2-1 से जीत (2017)
भारत 3-0 से जीत (2023)
न्यूजीलैंड बल्लेबाजी
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर फिन एलन (0) के रूप में उसे पहला झटका लगा।
इसके बाद डेवोन कॉनवे और हेनरी निकल्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में 106 रनों की साझेदारी हुई।
इस बीच कॉन्वे ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा किया। वे 100 गेंदों में 138 रन बनाकर आउट हुए।
उनके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
भारतीय पारी
रोहित-गिल की रिकॉर्ड साझेदारी के बलबूते भारत के बनाया बड़ा स्कोर
कप्तान रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 157 गेंदों में 212 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छा स्टार्ट दिया।
इस बीच दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने शतक पूरे किए, लेकिन इनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई।
इसके बाद टीम की ओर से दूसरी बड़ी साझेदारी (54) सातवें विकेट के लिए शार्दुल और हार्दिक पांड्या के बीच पनपी।
हार्दिक ने अंत में 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 54 रनाते हुए टीम को मजबूती दी।
जानकारी
भारत के लिए वनडे में पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
रोहित और गिल ने भारत के लिए वनडे में पहले विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी कायम की। भारत के लिए वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (258, बनाम केन्या, 2001) के नाम दर्ज है।
रोहित शर्मा
रोहित ने तीन साल बाद वनडे में जमाया शतक
विस्फोटक बल्लेबाज रोहित ने वनडे में तीन साल बाद शतक जमाते हुए राहत की सांस ली। रोहित ने पारी में 85 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए।
उन्होंने अपने वनडे करियर का 30वां शतक जमाया। वनडे में उनसे ज्यादा शतक तेंदुलकर (49) और विराट कोहली (46) ने जमाए हैं।
रोहित पांचवें सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच (434) खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने।
उनसे आगे तेंदुलकर (664), महेन्द्र सिंह धोनी (538), राहुल द्रविड़ (509) और कोहली (490) हैं।
शुभमन गिल
गिल का चौथा वनडे शतक, पिछली चार पारियों में तीसरा
शुभमन ने 143.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा किया।
उन्होंने 13 चौकों और पांच छक्कों की सहायता से 78 गेंदों में शानदार 112 रन बनाए।
23 साल के गिल ने पिछली चार पारियों में से तीन में शतक जमाए हैं। सीरीज के तीन मैचों में उन्होंने कुल 360 रन बनाए।
बतौर ओपनर गिल (19 पारी) वनडे में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।