महिला टी-20 विश्व कप: बांग्लादेश की खिलाड़ी से किया गया स्पॉट-फिक्सिंग के लिए संपर्क
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी-20 विश्व कप से बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश की बल्लेबाज लता मोंडल ने स्पॉट-फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की शिकायत की है।
बांग्लादेश की ही क्रिकेटर शोहेले अख्तर पर संपर्क किए जाने का आरोप लगा है।
बांग्लादेशी न्यूज चैनल जमुना टीवी पर एक ऑडियो क्लिप चलाया गया जिसमें लता और अख्तर के बीच बातचीत हो रही है और लता को पैसों का ऑफर दिया जा रहा है।
मामला
स्टंपिंग या हिट-विकेट होने के लिए ऑफर किए गए पैसे
लता को स्टंपिंग या हिट-विकेट आउट होने के लिए पैसे ऑफर किए गए थे, लेकिन लता ने इसमें शामिल होने से साफ इंकार कर दिया।
लता ने इस बात की जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को दी है। जानकारी देने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया गया था।
BCB ने मामले की जांच ICC के एंटी करप्शन यूनिट को सौंप दी है।