अजय जडेजा ने अक्षर पटेल की रोहित शर्मा से की तुलना, कही ये बातें
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने अक्षर पटेल की तुलना रोहित शर्मा से की है। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में अक्षर द्वारा खेली गई पारी को लेकर यह बयान दिया। उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी के लिए विकेट आसान नहीं था। रोहित शर्मा ने जो शांति और दृढ़ता दिखाई थी वही अक्षर पटेल में भी देखने को मिली थी। उन्होंने ऐसे बल्लेबाजी की जैसे विकेट में कोई परेशानी ही नहीं हो।"
पारी के अंतर से भारत ने जीता था नागपुर टेस्ट
नागपुर में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 177 और दूसरी पारी में 91 रन ही बना सकी थी। दोनों पारी मिलाकर उनका कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका था। इसी विकेट पर रोहित ने 212 गेंदों में 120 रनों की शानदार पारी खेली थी। दूसरी ओर अक्षर ने नौवें नंबर पर खेलते हुए 174 गेंदों में 84 रन बनाए थे। भारत ने एक पारी में ही 400 रन बना दिए थे और पारी से मैच जीता था।