Page Loader
महिला टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 119 रनों का लक्ष्य
शेमेन कैंपबेल ने बनाए 30 रन (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

महिला टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 119 रनों का लक्ष्य

Feb 15, 2023
07:59 pm

क्या है खबर?

महिला टी-20 विश्व कप के नौवें मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले खेलते हुए 118/6 का स्कोर बनाया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की ओर से स्टेफनी टेलर ने सर्वाधिक 42 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ भारत की ओर से दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही, जिन्होंने 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। आइए वेस्टइंडीज की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले 

वेस्टइंडीज ने की धीमी शुरुआत 

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही और मैच के दूसरे ओवर में कप्तान हेले मैथ्यूज 4 के टीम स्कोर पर आउट हो गई। महज 2 रन बनाने वाली मैथ्यूज को पूजा वस्त्राकर ने पवेलियन की राह दिखाई। रेणुका सिंह और और पूजा ने नई गेंद से कसी हुई गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को पॉवरप्ले का फायदा नहीं उठाने दिया। यही कारण रहा कि शुरुआती छह ओवरों के बाद वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 29/1 हो गया।

साझेदारी 

स्टैफनी टेलर और शेमेन कैंपबेल ने की अच्छी साझेदारी 

धीमी शुरुआत के बाद स्टैफनी टेलर और शेमेन कैंपबेल ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 74 गेंदों में 73 रन की अहम साझेदारी की। संभलकर बल्लेबाजी कर रही कैंपबेल दूसरे विकेट के रूप में 77 के स्कोर पर आउट हुई। उन्होंने 36 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए। इस बीच कैंपबेल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

बल्लेबाजी 

टेलर अर्धशतक बनाने से चूकी

कैंपबेल के विकेट के पतन के तुरंत बाद ही अच्छी बल्लेबाजी कर रही टेलर भी आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज अपने अर्धशतक से चूक गई। उन्होंने 40 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन की अहम पारी खेली। अगली बल्लेबाज चिनेले हेनरी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद भी वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल में विकेट खोए। आखिरी ओवरों में चेडियन नेशन की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने सम्मानजनक स्कोर हासिल किया।

गेंदबाजी 

ऐसी रही भारतीय गेंदबाजी 

पूजा वस्त्राकर ने अपने चार ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। रेणुका ने भी अच्छी गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 22 रन देकर एक सफलता हासिल की। राजेश्वरी गायकवाड़ कोई विकेट नहीं ले सकी। उन्होंने 7.50 की इकॉनमी रेट से 30 रन दिए। दीप्ती सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्होंने तीन विकेट लिए और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 100 विकेट भी पूरे किए लिए हैं।