ICC रैंकिंग: रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर पहुंचे, बल्लेबाजों में रोहित को हुआ फायदा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान के गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागुपर टेस्ट में कुल आठ विकेट लिए थे, जिसका फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में पहुंचा है। उनसे आगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। आइए ICC की रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
जबरदस्त रहा था अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन के अब 846 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ नागपुर टेस्ट में पहली पारी में तीन (3/42) और दूसरी पारी में पांच विकेट (5/37) लिए थे। अपना 89वां मैच खेल रहे अश्विन ने 31वीं बार पारी में कम से कम पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उन्होंने 97 टेस्ट विकेट ले लिए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में कमिंस 867 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।
गेंदबाजी में जडेजा को हुआ फायदा
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा गेंदबाजों की रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा के अब 702 रेटिंग अंक हो गए हैं। जडेजा ने नागपुर टेस्ट में कुल सात विकेट लिए थे। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लेकर विपक्षी टीम को समेटने में अहम योगदान दिया था। बता दें, जडेजा 424 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक ऑलराउंडर बने हुए हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में शानदार अर्धशतक (70) लगाया था।
रोहित ने नागपुर टेस्ट में जड़ा था शतक
रोहित ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 चौके और दो छक्के की मदद से 120 रन की पारी खेली थी। यह उनके टेस्ट करियर का नौवां शतक था। वह दो स्थानों के फायदे के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 786 रेटिंग अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर छह स्थान गिरकर 20वें स्थान पर आ गए हैं। उस्मान ख्वाजा 10वें स्थान पर खिसक गए हैं।
गुडाकेश मोती ने लगाई बड़ी छलांग
वेस्टइंडीज के उभरते हुए स्पिनर गुडाकेश मोती का जिम्बाब्वे के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन रहा था। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 19 विकेट लिए। उन्होंने 77 पायदान की छलांग लगाई है और वह 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोती ने दूसरे टेस्ट में 99 रन देकर 13 विकेट (7/37 और 6/62) लिए थे। ये वेस्टइंडीज की ओर से किसी टेस्ट मैच में तीसरा सबसे बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड बन गया है।