इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी, ऐसा रहा प्रदर्शन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। 2021 में कोहनी के ऑपरेशन के बाद से ही यह दाएं हाथ का गेंदबाज टीम से बाहर था। 27 वर्षीय आर्चर ने आखिरी बार सितंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला था। आर्चर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2021 में खेला था, जो एक टी-20 मैच था।
लगातार चोट से जूझते रहे आर्चर
आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में भी चोट के चलते खेलने से चूक गए थे। उससे पहले उन्होंने मई और जुलाई 2021 में ससेक्स के लिए कुछ खेल खेले, लेकिन उनमें वह सहज नहीं दिखाई दिए थे। बाद में उन्हें दाहिनी कोहनी की सर्जरी करानी पड़ी थी। इसके बाद मई 2022 में ECB ने जानकारी दी थी कि आर्चर को स्ट्रेस बैक फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा है और वह पूरे सीजन से बाहर रहेंगे।
आर्चर ने आखिरी बार सितंबर, 2020 में में खेला था वनडे मैच
आर्चर ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं। उन्होंने आखिरी बार फरवरी, 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। शुक्रवार को वह अपना 18वां वनडे मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 31 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने आखिरी बार सितंबर, 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे मैच खेला था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 26.50 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।
SA20 लीग में आर्चर ने दिखाया दमखम
आर्चर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका 20 लीग से पेशेवर क्रिकेट में वापसी की है। MI केपटाउन के लिए खेलते हुए उन्होंने 18.00 की आश्चर्यजनक औसत से आठ विकेट लिए हैं। 7.57 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करने वाले आर्चर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/27 रहा है। वह राशिद खान के साथ केपटाउन के संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आगामी एशेज सीरीज और वनडे विश्व कप में उनकी फॉर्म इंग्लैंड के लिए काफी अहम रहेगी।
वापसी मैच में आर्चर की हुई जोरदार पिटाई
उम्मीद के विपरित आर्चर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं हुई है। पहले वनडे में वह टीम की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 8.10 की इकॉनमी रेट से 81 रन लुटा दिए और केवल एक विकेट ही ले पाए। इस दौरान उन्होंने दो नो बॉल और तीन वाइड गेंदे भी फेंकी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 298 रन बनाए।