भारत बनाम न्यूजीलैंड: तीसरे वनडे मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
इंदौर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने शुभमन गिल (112) और रोहित शर्मा (101) के शतकों के मदद से नौ विकेट खोकर 385 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम डेवोन कॉनवे के शतक (138) के बावजूद 295 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।
रोहित ने तीन साल बाद लगाया वनडे शतक
रोहित पिछले कुछ समय से रन तो बना रहे थे, लेकिन लम्बे समय से वनडे में उनका शतक नहीं आया था। आज रोहित ने बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही इंदौर की पिच पर कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और अपने वनडे करियर का 30वां शतक लगाया। उन्होंने तीन साल के बाद वनडे में कोई शतक लगाया। उन्होंने 85 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 101 रन बनाए।
गिल ने शानदार फॉर्म जारी रखी
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। गिल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया। दिलचस्प यह है कि पिछली चार वनडे पारियों में उनका तीसरा शतक है। उन्होंने 78 गेंदों में 112 रन बनाए। इस सीरीज में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने तीन मैचों में 360 रन बनाए। इस सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 208, 40* और 112 रहे हैं।
कॉनवे ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉनवे ने तेज शतक लगाया। उन्होंने हेनरी निकोलस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निरंतर अपने विकेट खोए लेकिन कॉनवे ने दूसरे छोर से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 100 गेंदों में 138 रन बनाए। इस सीरीज में कॉनवे के बल्ले से यह पहली बड़ी पारी निकली। उन्होंने शुरुआती दो वनडे में क्रमशः 10 और 7 रन बनाए थे।
वनडे में सूर्यकुमार ने गंवाया अच्छा मौका
सूर्यकुमार यादव एक बार फिर वनडे क्रिकेट में मिले मौके को भुनाने में असफल रहे। उन्होंने आज नौ गेंदों में 14 रन बनाए। जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए थे, तब भारतीय टीम अच्छी स्थिति में थे। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 31 रन बनाए थे जबकि दूसरे मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। उनके वनडे करियर में अब तक 28.86 की औसत से 433 रन हो गए हैं।
शार्दुल ठाकुर ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से जीत में योगदान दिया। उन्होंने बल्लेबाजी में 17 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने डेरिल मिचेल, टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स के रूप में अहम विकेट चटकाए। ठाकुर ने छह ओवरों में 45 रन देकर तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने वनडे करियर में अपने 50 विकेट भी पूरे किए हैं।
कुलदीप ने झटके तीन विकेट
आज के मैच में कुलदीप यादव ने नौ ओवरों में 62 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की है। उनके लिए यह सीरीज अच्छी रही है। उन्हें इस सीरीज में तीनों मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल छह विकेट अपने नाम किए। भारतीय चाइनामैन गेंदबाज ने सीरीज के पहले वनडे में 43 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। इसके बाद दूसरे वनडे में उन्होंने 29 रन देकर एक विकेट लिया था।