भविष्य में रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी के लिए टेस्ट सीरीज़ खेलेंगे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने घोषणा कर दी है कि आज से शुरु हो रहा तीसरा टेस्ट उनके और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले विजडन ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट है। भविष्य में दोनों टीमें नए रिचर्ड्स-बॉथम खिताब के लिए टेस्ट सीरीज़ खेलती नजर आएंगी। आपको बता दें कि यह ट्रॉफी वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स और इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर सर इयान बॉथम के सम्मान में खेली जाएगी।
क्या होगी इस ट्रॉफी की महत्ता
इस ट्रॉफी के टाइटल के साथ ही विवियन रिचर्ड्स और इयान बॉथम की उपलब्धियों का सम्मान किया जाएगा और दोनों देशों के बेहतरीन रिश्ते को सेलीब्रेट किया जाएगा। 1980 के दशक में रिचर्ड्स को सबसे आक्रामक बल्लेबाज माना जाता था। उन्हें वनडे में आक्रामक पारियां खेलने के लिए याद किया जाता है। दूसरी ओर बॉथम आज भी टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे महान ऑलराउंडर माने जाते हैं।
ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर
लगभग 17 साल के इंटरनेशनल करियर में रिचर्ड्स ने 308 मैच खेले और 48.75 की औसत के साथ 15,261 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए उनका औसत 60 से ज़्यादा का रहा और उन्होंने 4,488 रन बनाए। बॉथम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 29.72 की औसत से 7,313 रन बनाए और 28.44 की औसत के साथ 528 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट में वह इंग्लैंड के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा 383 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
विजडन ट्रॉफी का इतिहास
आज के समय तक इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली टीम को विजडन ट्रॉफी दी जाती है। 1963 में विजडन क्रिकेटर्स अल्मनाक के 100वें संस्करण पर इसे पहली बार दिया गया था। यदि कोई सीरीज़ ड्रॉ रहती है तो पिछली सीरीज़ जीतने वाली टीम के पास ट्रॉफी रहती है। विजडन ट्रॉफी में वेस्टइंडीज (48) ने इंग्लैंड (35) के मुकाबले ज़्यादा टेस्ट जीते हैं।
विजडन ट्रॉफी के रिकॉर्ड्स
ब्रायन लारा विजडन ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 30 मैचों में 62.14 की औसत के साथ 2,983 रन बनाए हैं तो वहीं कर्टली एम्ब्रोस ने 18.79 की औसत से सबसे ज़्यादा 164 विकेट लिए हैं।