#BirthdaySpecial: नाबाद 400 के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में ब्रायन लारा की पांच यादगार पारियां
वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले ब्रायन लारा का जन्म 02 मई, 1969 को हुआ था और आज वह 51 साल के हो गए हैं। लारा द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी (400*) के बारे में लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी जानते होंगे, लेकिन लारा ने इसके अलावा और कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। एक नजर डालते हैं उनकी पांच बेस्ट इंटरनेशनल पारियों पर।
टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक
दिसंबर 1990 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले लारा ने पहला टेस्ट शतक जनवरी 1993 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगाया था। पहली पारी 503/9 पर घोषित करने वाली ऑस्ट्रेलिया को जवाब देते हुए लारा ने 277 रनों की पारी खेली और वेस्टइंडीज ने 606 रन बनाए। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। सिडनी में खेले गए इस मुकाबले के बाद लारा ने अपनी पहली बेटी का नाम सिडनी रख दिया था।
बांग्लादेश के खिलाफ लगाया गया धुंआधार वनडे शतक
अक्टूबर 1999 में बांग्लादेश दौरे पर गई वेस्टइंडीज के लिए वनडे मैच में ओपनिंग करते हुए ब्रायन लारा ने मात्र 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। 18 चौके और चार छक्के लगाते हुए 62 गेंदों में 117 रनों की पारी खेलने वाले लारा का यह शतक उस समय वनडे का दूसरा सबसे तेज शतक था। फिलहाल यह वनडे का पांचवां सबसे तेज शतक है। वेस्टइंडीज ने वह मैच 102 रनों से जीता था।
विजडन द्वारा चुनी गई दूसरी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी
1999 में वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 490 रन बनाए। वेस्टइंडीज पहली पारी में 329 रन ही बना सकी और कप्तान लारा मात्र आठ के स्कोर पर आउट हुए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 146 पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज को 308 रनों का लक्ष्य मिला। 105 के स्कोर पर पांच विकेट खो चुकी वेस्टइंडीज को लारा ने नाबाद 153 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई और इसे विजडन ने टेस्ट इतिहास की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी चुना।
वनडे क्रिकेट में लारा की सर्वोच्च पारी
शारजाह में खेले गए 1995 सिंगर चैंपियन्स ट्रॉफी के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ लारा ने अपने वनडे करियर की सर्वोच्च पारी खेली थी। उन्होंने 15 चौके और चार छक्के लगाते हुए 129 गेंदों में 169 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 333/7 के स्कोर तक पहुंचाया। हसन तिलकरत्ने (100) की बदौलत श्रीलंका ने बेहतरीन पलटवार किया, लेकिन तीन गेंद शेष रहते 329 के स्कोर पर सिमट गए।
पर्थ में दिलाई अपनी टीम को जीत
फरवरी 1997 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वेस्टइंडीज ने पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 243 के स्कोर पर समेटा। लारा ने 132 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को पहली पारी में 384 के स्कोर तक पहुंचाया और अपनी टीम को 141 रनों की बढ़त दिलाई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 54 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 10 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।