सचिन को 100वां शतक नहीं बनाने देने पर मिली थी जान से मारने की धमकियां- ब्रेसनन
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने करियर में कई बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं, लेकिन उनके 100वें शतक से जुड़ा एक किस्सा इंग्लिश गेंदबाज टिम ब्रेसनन ने बताया है जो काफी डरावना है। ब्रेसनन ने खुलासा किया है कि सचिन को 100वां शतक बनाने से रोकने के कारण उन्हें और आउट देने वाले अंपायर रॉड टकर दोनों को जान से मारने की धमकी मिली थी।
मुझे और अंपायर को लंबे समय तक मिलती रही धमकियां- ब्रेसनन
यॉर्कशायर क्रिकेट के कवर्स ऑफ पोडकास्ट पर बात करते हुए ब्रेसनन ने कहा कि उन्हें और अंपायर दोनों को लंबे समय तक जान से मारने की धमकियां मिलती रही। उन्होंने आगे कहा, "मुझे ट्विटर पर धमकियां मिल रही थी तो वहीं टकर को लोग उनके घर के पते पर चिट्ठी लिख रहे थे। लोग पूछ रहे थे कि कैसे तुमने उन्हें आउट दिया जबकि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी।"
अंपायर ने ली थी पुलिस सुरक्षा- ब्रेसनन
ब्रेसनन ने आगे बताया, "कुछ महीनों बाद मैं उनसे (टकर) मिला तो उन्होंने कहा कि यार मुझे अब सिक्योरिटी गार्ड्स की मदद लेनी ही पड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया में तो उन्होंने बाकायदा अपने लिए पुलिस सुरक्षा का इंतजाम भी कराया था।"
2011 इंग्लैंड दौरे पर खेला गया था मैच
ब्रेसनन जिस मैच की बात कर रहे हैं वह 2011 में भारत के इंग्लैंड दौरे का है जो सचिन के करियर का आखिरी इंग्लैंड दौरा रहा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में 38 वर्षीय सचिन क्रीज पर मौजूद थे और एक साल से ज़्यादा समय से उनके 100वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार हो रहा था। 91 के स्कोर पर वह ब्रेसनन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए और सबकी उम्मीदों को झटका लगा।
संभवतः लेग स्टंप को मिस कर रही थी गेंद- ब्रेसनन
ब्रेसनन ने आगे कहा कि सचिन 99 इंटरनेशनल शतक लगा चुके थे और BCCI को पसंद नहीं होने के कारण सीरीज़ में DRS का इस्तेमाल नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया, "यह सीरीज़ के आखिरी मैच की घटना है जो ओवल में खेला गया था। वह गेंद संभवतः लेग स्टंप को मिस कर रही थी, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट दिया। 91 पर खेल रहे सचिन निश्चित रूप से अपना 100वां शतक पूरा करने वाले थे।"
ऐसा रहा है ब्रेसनन का करियर
ब्रेसनन ने इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट, 85 वनडे और 34 टी-20 खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 72, वनडे में 109 और टी-20 में 24 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 575, वनडे में 871 और टी-20 में 216 रन भी बनाए हैं।
मार्च 2012 में सचिन ने लगाया 100वां इंटरनेशनल शतक
अगस्त 2011 में 100वां इंटरनेशनल शतक लगाने का मौका मिस करने के बाद सचिन ने मार्च 2012 में यह उपलब्धि हासिल की थी। बांग्लादेश के खिलाफ 2012 एशिया कप में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ सचिन ने 16 मार्च को 147 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, सचिन का शतक बेकार गया था और बांग्लादेश ने 290 के टार्गेट को पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।