जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना होगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, इमरान खान ने दी हरी झंडी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है और टीम इस महीने के अंत में इंग्लैंड के लिए रवाना होना चाहती है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अब इस दौरे को हरी झंडी दे दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख एहसान मनी ने इमरान से मुलाकात करके उन्हें दौरे की जानकारी दी थी और उनसे इजाजत मांगी थी।
पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड जाना चाहिए- इमरान
PCB के सूत्र के मुताबिक, "प्रधानमंत्री ने मनी से कहा कि पाकिस्तानी टीम को टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड जरूर जाना चाहिए क्योंकि लोग क्रिकेट और अन्य खेलों की एक्टिविटी को दोबारा देखना चाहते हैं।" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मनी इस बात को सुनिश्चित करें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड हमारे खिलाड़ियों और अन्य लोगों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए सही प्रोटोकाल बनाए।
इस महीने के अंत में इंग्लैंड पहुंच सकता है पाकिस्तान
पाकिस्तानी टीम इस महीने के अंत में इंग्लैंड पहुंचेगी और वहां अगस्त और सितंबर में तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी। 29 खिलाड़ियों और 14 सपोर्ट स्टाफ का दल इंग्लैंड पहुंचकर 14 दिन के क्वारंटाइन में रहेगा और फिर 3-4 हफ्ते बॉयो-सेक्योर वातावरण में बिताएगा। पहले टेस्ट मैच से पहले आइसोलेशन ट्रेनिंग में वे आपस में नेट्स सेशन और प्रैक्टिस मैच खेलेंगे।
बीते हफ्ते PCB ने घोषित की थी दौरे के लिए टीम
बीते हफ्ते PCB ने इंग्लैंड दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों की टीम घोषित की थी जिसमें अंडर-19 विश्वकप 2020 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैदर अली भी शामिल हैं। 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए खेले तेज गेंदबाज सोहेल खान को भी टीम में बुलाया गया है। मोहम्मद आमिर और हारिस सोहेल ने निजी कारणों से इस दौरे से हटने का फैसला लिया था। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और वहाब रियाज की भी टीम में वापसी हुई है।
अगले महीने होगी क्रिकेट की वापसी
इंग्लैंड पिछले महीने से ही क्रिकेट की वापसी पर काम कर रहा है और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी उनका सहयोग किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ को जुलाई में आयोजित करने के लिए इंग्लैंड ने पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया जिसमें क्वारंटाइन का समय भी जुड़ा है। तय शेड्यूल के हिसाब से वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और आठ जुलाई को पहला टेस्ट खेला जाना है।