इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: पहले टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो
तीन महीनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने वाली है और आठ जुलाई को इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम 1988 के बाद से पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं इंग्लैंड की कोशिश सीरीज़ अपने कब्जे में रखने की होगी। पढ़ें पहले मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो।
मैदान, समय और टीवी इंफो
मैच साउथहैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा और दिन के खेल की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही इस विकेट से मदद मिलेगी। साउथहैम्पटन में परिस्थितियां ऐसी होती हैं जिससे सीम मूवमेंट में मदद मिलती है जिससे कि टीमें पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करेगी। मैच को सोनी नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है और सोनीलिव ऐप पर इसे लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।
बेन स्टोक्स करेंगे इंग्लिश टीम की कप्तानी
जो रूट की गैरमौजूदगी में बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं जोस बटलर टीम के उप-कप्तान होंगे। रोरी बर्न्स, जैक क्रॉवली और जो डेन्ली जैसे खिलाड़ी रूट की गैरमौजूदगी में टॉप आर्डर को मजबूती प्रदान करने की कोशिश करेंगे। बीते सोमवार से स्टुअर्ट ब्रॉड के पहले टेस्ट में खेलने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और कहा जा रहा है कि उनकी जगह मार्क वुड को मौका दिया जाएगा।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉव्ली, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिब्ली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
एंडरसन और रोच बना सकते हैं रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने 22.15 की औसत के साथ 82 विकेट लिए हैं। पांच विकेट लेने के साथ ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन जाएंगे। रोच यदि 10 विकेट ले लेते हैं तो वह टेस्ट में एंडी रॉबर्ट्स (202) को पीछे छोड़ सकते हैं। उन्हें 200 टेस्ट विकेट लेने वाला नौवां कैरेबियन गेंदबाज बनने के लिए केवल सात विकेट की जरूरत है
नई गेंद शेयर कर सकते हैं रोच और गैब्रिएल
इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैचों में आठ विकेट लेने वाले शैनन गैब्रिएल को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। प्रारंभिक रूप से रिजर्व टीम में शामिल किए जाने वाले गैब्रिएल का केमरा रोच के साथ नई गेंद शेयर करना लगभग तय लग रहा है। इसके अलावा सारी निगाहें शे होप के ऊपर होंगे जिन्होंने इंग्लैंड के पिछले दौरे पर दो शतक लगाए थे। कप्तान जेसनल होल्डर भी आगे बढ़कर टीम को लीड करना चाहेंगे।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11
विकेटकीपर: शे होप (उप-कप्तान)। बल्लेबाज: क्रेग ब्रैथवेट, रोरी बर्न्स, ओली पोप। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेसन होल्डर। तेज गेंदबाज: केमार रोच, शैनन गैब्रिएल, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर। स्पिनर: डॉमिनिक बेस।