इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: कोरोना के बीच क्रिकेट की हो रही वापसी, देखने को मिलेंगे ये बदलाव
बुधवार, 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा और लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी। यह सीरीज़ काफी खास है क्योंकि इसे कोरोना वायरस के बीच खेला जाएगा और इसके लिए कई स्पेशल नियम भी लागू किए गए हैं। नए नियमों और तमाम सावधानियों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि इस सीरीज़ में हमें किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे।
गेंद चमकाने के लिए नहीं हो सकेगा लार का इस्तेमाल
पहले की तरह अब गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। अब टीमों को ऐसा करने पर दो चेतावनी दी जाएगी और यदि तीसरी बार ऐसा करते देखा गया तो फिर टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। मई में ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) कमेटी ने लार के उपयोग को रोकने का सुझाव दिया था जिसे ICC ने जून में लागू किया था।
खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच
यह बात तो हर कोई समझ सकता है कि वर्तमान हालातों में दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं मिल सकती है। सीरीज़ के सारे मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि, टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों को फील देने के लिए आर्टिफिशियल आवाज जोड़ी जा सकती है। दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग जोन भी बनाए गए हैं जहां वे पत्रकारों से बात कर सकते हैं।
कोरोना सब्सीच्यूट का ले सकेंगे लाभ
ICC ने क्रिकेट की वापसी से पहले कोरोना के लक्षण दिखने वाले खिलाड़ियों को रिप्लेस करने का नियम दे दिया और टेस्ट मैच के दौरान टीमें इसका लाभ ले सकेंगी। कन्कूजन सब्सीच्यूट की तरह ही मैच रेफरी इसमें भी अहम भूमिका निभाएंगे और जो खिलाड़ी बाहर जाएगा उसी तरह के खिलाड़ी को अंदर बुलाया जाएगा। ECB ने पिछले महीने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए कोरोना सब्सीच्यूट की मांग की थी।
बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेली जाएगी सीरीज़
तीनों टेस्ट बॉयो-सेक्योर मैदान में खेले जाएंगे जहां मैदान में ही खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और अन्य जुड़े लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जाएगी। खिलाड़ी, मैच ऑफिशियल, पत्रकारों और मैदान के कर्मियों को अलग-अलग रखने के लिए कई जोन बनाए जाएंगे। इन जोन के बीच में आवाजाही पर भी कड़ा प्रतिबंध रहेगा। सभी लोगों की लगातार कोरोना टेस्टिंग भी कराई जाती रहेगी।
मिलेगा अतिरिक्त रीव्यू, रहेंगे लोकल अंपायर्स
अब टीमों को एक अतिरिक्त डिसीजन रीव्यू सिस्टम (DRS) का इस्तेमाल करने की छूट मिलेगी। टेस्ट क्रिकेट में अब टीमें एक पारी में तीन रीव्यू का इस्तेमाल कर सकेंगी। ICC ने फिलहाल न्यूट्रल अंपायर्स की नियुक्ति पर भी रोक लगा दी है जिसका मतलब है कि 19 साल बाद इंग्लैंड में हो रहे टेस्ट में कोई इंग्लिश अंपायर खड़ा दिखाई देगा। इस सीरीज़ में सभी अंपायर लोकल ही होंगे।