भारत में नहीं होना चाहिए टी-20 विश्वकप, कोरोना के बीच आयोजन मुश्किल- माइक हसी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइक हसी का मानना है कि इस साल टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना मुश्किल है। हसी का कहना है कि कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच कई टीमें भारत में आने को लेकर संकोच भी कर सकती हैं। बता दें हसी हाल ही में कोरोना से ठीक होकर स्वदेश लौटे हैं। वह IPL 2021 के दौरान इस महामारी की चपेट में आए थे।
भारत में विश्व कप के आयोजन लिए मुश्किल होने वाली है- हसी
हसी ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, मुझे लगता है कि भारत में टी-20 विश्व कप के आयोजन लिए मुश्किल होने वाली है। हम बात कर रहे हैं IPL की आठ टीमों की। शायद टी-20 विश्व कप के लिए भी टीमों की इतनी ही संख्या हो सकती है। टूर्नामेंट के मैच कई स्थानों पर आयोजित होंगे। जैसा कि मैंने पहले कहा है, अगर वे अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे तो जोखिम बढ़ जाता है।"
कोरोना के बीच भारत आने पर नर्वस हो सकते हैं देश- हसी
हसी ने विश्व कप को भारत से बाहर आयोजित करने की भी बात कही है। उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि सही विकल्प की तरफ देखना होगा, शायद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) या कोई और जो टी-20 विश्व कप की मेजबानी कर सके। मेरा मानना है कि दुनिया भर में बहुत सारे क्रिकेट बोर्ड होंगे जो टूर्नामेंट के लिए भारत वापस जाने को लेकर काफी नर्वस होंगे।"
बीते दिन सामने आए 2.76 लाख नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,76,110 नए मामले सामने आए और 3,874 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,57,72,440 हो गई है।
विश्व कप के लिए स्टैंडबाय पर है UAE
कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच विश्व कप के आयोजन की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। ICC भारत में कोरोनो संकट पर करीब से नजर रखे हुए है और इसके परिणामस्वरूप, UAE को स्टैंडबाय पर रखा गया है। बता दें UAE कोरोना के बीच IPL 2020 की सफल मेजबानी भी करा चुका है और वहां महामारी का प्रभाव ज्यादा नहीं है।
BCCI ने बुलाई है अहम बैठक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1 जून को होने वाली ICC मीटिंग से ठीक पहले स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाई है। 29 मई को होने वाली इस वर्चुअल मीटिंग में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के आयोजन को लेकर चर्चा की जाएगी। हालांकि, विश्व कप भारत में होगा या नहीं, इस बात पर फैसला 1 जून की मीटिंग पर ही किए जाने की उम्मीद है।