छह टीमों की टी-20 लीग लॉन्च करेगा एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीते मंगलवार को छह टीमों की अपनी टी-20 लीग शुरु करने की घोषणा की है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर लीग की शुरुआत कराने का विचार है जिसका पहला सीजन दिसंबर-जनवरी (2021-22) में होगा। ECB का कहना है कि उनके चेयरमैन और सरकार के ताकतवर मंत्री शेख नहायन मुबारक ने लीग को अपना समर्थन दिया है। बोर्ड का यह भी कहना है कि तमाम लोगों ने उनसे संपर्क किया है।
IPL टीमों और बॉलीवुड स्टार्स ने किया है संपर्क- ECB सेक्रेटरी
ECB के जनरल सेक्रेटरी मुबासिर उस्मानी ने क्रिकबज को बताया कि कुछ IPL टीमों, भारत के बिजनेसमैन और बॉलीवुड स्टार्स ने संपर्क साधा है। उन्होंने कहा, "हम एक महीने में मालिकाना हक की सारी चीजें पूरी कर लेंगे और फिर उनके साथ बैठकर टूर्नामेंट के बारे में चर्चा करेंगे। मालिकों के साथ खिलाड़ियों की सैलरी पर चर्चा होगी और कोशिश होगी कि इसे विश्व की बेस्ट टी-20 लीग्स की तरह रखा जाए।"
दो साल पहले IPL टीमों के साथ लीग शुरु कराने के करीब थी ECB
दो साल पहले ECB कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और एक अन्य IPL फ्रेंचाइजी के साथ टूर्नामेंट शुरु कराने के काफी करीब पहुंच गई थी। UAE के ऑफिशियल्स इस पर चर्चा के लिए मुंबई भी आए थे, लेकिन टूर्नामेंट शुरु नहीं हो सका था। उस्मानी का कहना है कि बोर्ड इस बार छह टीमों की लीग शुरु कराने के लिए काफी गंभीर है। लीग के तौर-तरीके पर काम किया जा रहा है।
ECB के अप्रूवल से हो रहा है टी-10 लीग का सफल आयोजन
टी टेन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने 2017 में अबु धाबी टी-10 लीग की शुरुआत की थी जिसे ECB की स्वीकृति प्राप्त है। यह ICC द्वारा मान्यता प्राप्त दुनिया का इकलौता टी-10 लीग है जिसके चार सफल सीजन आयोजित हो चुके हैं। 10 ओवर के मुकाबले वाली इस लीग में दुनिया के तमाम बड़े क्रिकेटर्स हिस्सा ले चुके हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ियों युवराज सिंह और जहीर खान भी इस लीग में खेल चुके हैं।
पिछले साल श्रीलंका ने किया था लंका प्रीमियर लीग का आयोजन
पिछले साल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने पांच टीमों वाली टी-20 लीग का आयोजन किया था। लंका प्रीमियर लीग पिछले साल 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेली गई थी। इस लीग में कोलम्बो, कैंडी, गॉल, दांबुला और जाफना के नाम की पांच टीमों ने हिस्सा लिया था और कुल 23 मुकाबले खेले गए थे। लीग में भारत से इरफान पठान और मुनफ पटेल जैसे खिलाड़ी खेलते दिखे थे।