भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित
भारत के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान किया गया है। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम में जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो चुने गए हैं। दूसरी तरफ एलेक्स हेल्स टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। बता दें कि इस टी-20 सीरीज के सभी पांचों मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी टीम पर।
मजबूत है इंग्लिश टीम
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने मजबूत टीम चुनी है। गेंदबाजी विभाग की अगुवाई जोफ्रा आर्चर करते हुए दिखेंगे। उनके अलावा युवा सैम कर्रन, टॉम कर्रन, मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन अन्य मुख्य तेज गेंदबाज हैं। दूसरी तरफ आदिल राशिद और मोइन अली स्पिनर टीम में चुने गए हैं। बल्लेबाजी में कप्तान मोर्गन, बटलर, बेयरस्टो और डेविड मालन जैसे टी-20 विशेषज्ञ बल्लेबाज मौजूद हैं। बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर से टीम को संतुलन मिलेगा।
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले और मार्क वुड।
रूट और हेल्स नहीं बना पाए जगह
धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उसके बावजूद वह टीम में नहीं चुने गए हैं। वहीं टेस्ट कप्तान जो रूट भी अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। इंग्लैंड की ओर से दो टी-20 खेल चुके लियाम लिविंगस्टोन को टीम में मौका मिला है। उन्होंने बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया था। जेक बॉल और मैट पार्किंसन रिजर्व प्लयेर शामिल हैं।
रूट को लेकर क्या बोले चयनकर्ता?
टेस्ट टीम के कप्तान रूट को टी-20 में नहीं चुने जाने पर टीम के चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा, "रूट के लिए अगला साल व्यस्त रहने वाला है। वह जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी कितनी मांग है और वह टीम की सफल अगुवाई कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "उनकी टीम में जगह नहीं मिलने से यह पता चलता है कि इंग्लिश क्रिकेट टीम की स्थिति कितनी मजबूत है।"
टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
पांच मैचों की टी-20 सीरीज 12 से 20 मार्च तक खेली जानी है, जिसके सभी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। अभी भारतीय टीम घोषित नहीं हुई है। पहला टी-20- 12 मार्च। दूसरा टी-20- 14 मार्च। तीसरा टी-20- 16 मार्च। चौथा टी-20- 18 मार्च। पांचवा टी-20- 20 मार्च।