#BirthdaySpecial: एक नज़र ट्रेंट बोल्ट की उपलब्धियों पर
न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर बोल्ट दुनिया के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। अपनी तेज़ी और स्विंग कराने की काबीलियत से बोल्ट ने विश्व क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल किया है। बोल्ट के जन्मदिन पर आज हम आपको उनके खास रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों के बारे में बताते हैं।
विश्व कप में शानदार रहता है ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन
2015 विश्व कप में बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिचेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा (22) विकेट लिए थे। बोल्ट का यह प्रदर्शन 2019 क्रिकेट विश्व कप में भी जारी रहा। टूर्नामेंट में बोल्ट ने 17 विकेट लिए। इसके साथ ही बोल्ट के नाम विश्व कप में 39 विकेट हो गए और वह न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए।
बोल्ट के नाम हैं ये शानदार रिकॉर्ड
बोल्ट के नाम वनडे क्रिकेट में 164 विकेट हैं। न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में बोल्ट सातवें नंबर पर हैं। हाल ही में बोल्ट ने अपने देश के महान तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड हेडली (158) को पछाड़ा है। बोल्ट वनडे में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर (81 पारी) पर हैं। बोल्ट से पहले मिचेल स्टार्क (77) और सकलैन मुश्ताक (78) के नाम हैं।
टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं बोल्ट
टेस्ट क्रिकेट में बोल्ट के नाम 27.54 की औसत और 2.99 की इकॉनमी रेट से 246 विकेट हैं। बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं। सिर्फ 52 टेस्ट मैचों में बोल्ट ने यह कारनामा करके दिखाया था। लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ बोल्ट के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 447 विकेट हैं। साथ ही विश्व कप में बोल्ट दो बार हैट्रिक लगा चुके हैं।
ट्रेंट बोल्ट के कुछ रोचक तथ्य
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जॉनो बोल्ट के छोट भाई हैं। जॉनो स्पिन ऑलराउंडर हैं। जो नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलते हैं। ट्रेंट बोल्ट लेफ्ट हैंड से गेंदबाज़ी करते हैं और राइट हैंड से बल्लेबाज़ी करते हैं। जबकि ट्रेंट के जॉनो उनके विपरीत राइंट हैंड से स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं और लेफ्ट हैंड से बल्लेबाज़ी करते हैं। बोल्ट भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की तरह 2008 अंडर-19 विश्व कप से आए हैं।
डेब्यू टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए लकी साबित हुए थे बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में किया था। पहले टेस्ट की पहली पारी में बोल्ट ने 29 रन देकर तीन और दूसरी पारी में 51 रन देकर एक विकेट लिया था। साथ ही बल्लेबाज़ी में 21 रन भी बनाए थे। बोल्ट के शानदार प्रदर्शन के कारण ही न्यूजीलैंड ने 1993 को बाद ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच हराया था। बोल्ट के रोल मॉ़डल पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम हैं।