Page Loader
IPL 2021: लीग से पहले ही कई खिलाड़ियों ने वैक्सीन लगाने से किया था इंकार- रिपोर्ट

IPL 2021: लीग से पहले ही कई खिलाड़ियों ने वैक्सीन लगाने से किया था इंकार- रिपोर्ट

May 15, 2021
07:12 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 को स्थगित हुए 10 दिनों से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अब भी लीग के दौरान हुए संक्रमण से कुछ खिलाड़ी उबर नहीं सके हैं। इस बीच खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार सीजन के आगाज से पहले खिलाड़ियों के सामने वैक्सीन की पेशकश की गई थी। लेकिन, ज्यादातर खिलाड़ियों ने तब उसे लगवाने से मना कर दिया था।

रिपोर्ट

खिलाड़ियों ने वैक्सीन लेने से किया था मना

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सिर्फ कुछ ही फ्रेंचाइजी वैक्सीन लगवाने के लिए अपने खिलाड़ियों को समझाने में कामयाब रही थी, लेकिन ज्यादातर इसमें नाकाम रही थी। सूत्र ने कहा, "खिलाड़ियों को डर था कि वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें बुखार आ जाएगा। खिलाड़ियों को लगा कि वे बायो-बबल वातावरण में सुरक्षित हैं और उन्हें वैक्सीन लगवाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए फ्रेंचाइजी ने भी खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं डाला।"

बयान

लीग के दौरान यात्रा करना सुरक्षित नहीं था

सूत्र ने आगे बताया कि जब कोरोना से देश बेहाल था उस समय खिलाड़ियों ने एक स्थान से दूसरे स्थान चार्टर फ्लाइट से यात्रा की, जिसे सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है। सूत्र ने कहा, "हां, खिलाड़ियों ने चार्टर फ्लाइट में यात्रा की थे, लेकिन कई प्राइवेट टर्मिनल पर CISF और एयरलाइन के स्टाफ मौजूद थे। इनके कोरोना स्टेटस के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी।"

कोरोना संक्रमण

साहा और कृष्णा की मुश्किलें बढ़ीं

IPL 2021 के दौरान रिद्धिमान साहा कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं लीग के स्थगित होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए हैं और अब तक संक्रमण से उबर नहीं सके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को 19 मई को तीन लगातार नेगेटिव परिणाम के साथ मुंबई में रिपोर्ट करना है। इसके बाद ही ये खिलाड़ी इंग्लैंड जा सकेंगे।

IPL 2021

लगातार आ रहे कोरोना मामलों के बीच IPL को करना पड़ा था स्थगित

IPL 2021 के बीच में कोलकाता के संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में 03 मई को बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करना पड़ा। इसके अलावा चेन्नई दल के तीन सहयोगी सदस्य भी संक्रमित पाए गए। संक्रमण यहीं नहीं रुका और हैदराबाद के रिद्धिमान साहा व दिल्ली के अमित मिश्रा भी चपेट में आ गए। बायो सिक्योर बबल के बावजूद लगातार आ रहे मामलों के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा।