अनिल कुंबले की समिति सुलझाएगी सुपर ओवर बाउंड्री विवाद, ICC ने सौंपी ज़िम्मेदारी
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अनिल कुंबले की अगुवाई वाली समिति को सुपर ओवर बाउंड्री विवाद सुलझाने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। समिति अपनी अगली बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा करेगी। इस बैठक में ज़्यादा बाउंड्री के आधार पर जीत मिलने के नियम पर भी चर्चा की जाएगी। इस खबर की जानकारी ICC के महाप्रबंधक ज्यौफ एलार्डिस ने दी। 2019 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को ज़्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर ही विजेता घोषित किया गया था।
2009 से हो रहा है सुपर ओवर का इस्तेमाल- एलार्डिस
ICC के महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "ICC की प्रतियोगिताओं में 2009 से मैच टाई होने की स्थिति में विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जा रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "सुपर ओवर के भी टाई होने के बाद मैच का नतीजा उसी मैच में हुई किसी चीज के आधार पर निकालना था। इसलिए यह हमेशा उस मैच में लगी बाउंड्री की संख्या से जुड़ा था।"
'क्रिकेट समिति करेगी बाउंड्री गिनने के नियम पर विचार'
एलार्डिस ने कहा, "दुनिया भर की लगभग सभी टी-20 लीग में सुपर ओवर के टाई होने पर बाउंड्री गिनने के नियम का इस्तेमाल होता है। हम भी उसी सुपर ओवर नियमों का इस्तेमाल करना चाहते थे, जो सभी पेशेवर क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाता है।" उन्होंने आगे कहा, "इसी कारण इस नियम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लागू किया गया था। लेकिन अब हमारी क्रिकेट समिति इससे अलग क्यो हो सकता है इस मुद्दे पर विचार करेगी।"
सचिन तेंदुलकर ने दिया था यह सुझाव
विश्व कप फाइनल में बाउंड्री गिनने के नियम के कारण ही इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था। जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस नियम की आलोचना की थी। इस नियम को लेकर सचिन ने कहा था, "फाइनल फैसले के लिए बाउंड्री गिनने के बजाय एक और सुपर ओवर कराया जाना चाहिए था। यह केवल विश्व कप फाइनल की बात नहीं है। हर मैच महत्वपूर्ण होता है। फुटबॉल में जैसे हर नॉकआउट मुकाबले में एक्स्ट्रा टाइम होता है।"
ज़्यादा बाउंड्री के आधार पर विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को मिली थी जीत
2019 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 240 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड से मिले 241 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड भी 240 रन ही बना सका था। इसके बाद मैच टाई होने पर नियम के मुताबिक सुपर ओवर खेला गया। लेकिन दोनों के बीच सुपर ओवर भी टाई रहा। जिसके बाद ज़्यादा बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने 17 जबकि इंग्लैंड ने 24 बाउंड्री लगाई थी।