वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल देखने के लिए आ सकेंगे 4,000 दर्शक
इस समय इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप के अंतर्गत बीते बुधवार को हैम्पशायर और लीसेस्टरशायर के बीच मैच की शुरुआत हुई, जिसमें लम्बे समय के बाद मैदान में दर्शक वापस लौटे हैं। साउथहैम्पटन में खेले जा रहे इस मैच में 1,500 दर्शकों के आने की छूट मिली है। इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि 18 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भी दर्शक आ सकेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
पहली बार खेली जा रही WTC का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें भारत ने शीर्ष पर रहते हुए टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
सितंबर 2019 के बाद से मैदान पर लौटे हैं दर्शक- ब्रैंसग्रोव
हैम्पशायर काउंटी क्लब के प्रमुख रॉब ब्रैंसग्रोव ने बताया कि घरेलू क्रिकेट में दर्शकों की वापसी के बाद WTC के फाइनल में दर्शकों का रास्ता साफ हुआ है। ब्रैंसग्रोव ने क्रिकबज से कहा, "हम चार दिवसीय काउंटी मैच खेल रहे हैं और सितंबर 2019 के बाद यह पहला मौका है, जब इंग्लैंड में दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत मिली है। बाकी काउंटी मैच 20 मई से शुरू होंगे और उसमें भी दर्शक आ सकेंगे।"
फाइनल में आ सकते हैं 4,000 दर्शक- ब्रैंसग्रोव
ब्रैंसग्रोव के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 4,000 लोगों की अनुमति दे सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं समझता हूं कि तय की गए दर्शकों के 50 प्रतिशत टिकट, ICC अपने प्रायोजकों और अन्य हितधारकों के लिए रखेगा और बाकी 2,000 टिकट बेचे जा सकेंगे। यह दिलचस्प मुकाबला होने वाला है, जिसकी काफी मांग रहने वाली है।"
भारत की मेजबानी के उत्साहित है साउथहैम्पटन
ब्रैन्सग्रोव ने कहा कि साउथहैम्पटन भारतीय खिलाड़ियों और उनके परिवार के सदस्यों की मेजबानी के लिए उत्साहित है। इसको लेकर उन्होंने कहा, "हम भारतीय खिलाड़ियों के भारत में क्वारंटीन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो यहां पहुंच सके। हम उनकी मेजबानी को बेकरार हैं।" बता दें भारतीय टीम व सहयोगी स्टाफ मुंबई में क्वारंटीन खत्म करने के बाद 2 जून को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी।