
इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने बनाई योजना, भारत में 14 दिन क्वारंटाइन रहेंगे खिलाड़ी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ब्रिटेन का दौरा करना है। इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोडमैप तैयार कर लिया है।
ANI के मुताबिक सभी भारतीय खिलाड़ी 19 मई को कोरोना के तीन नेगेटिव परिणाम दिखाने के बाद ही मुंबई में इकठ्ठा होंगे। कोरोना संकट को देखते हुए BCCI ने सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट घर पर ही कराएगी।
जानकारी
भारत में 14 दिनों के क्वारंटाइन में रहेंगे खिलाड़ी
सभी खिलाड़ी तीनो टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही 19 मई को मुंबई के लिए रवाना होंगे।
इंग्लैंड रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को 14 दिन भारत में ही क्वारंटीन रहना होगा। इसके बाद वह 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
खिलाड़ियों के अलावा घर के सभी सदस्यों का भी टेस्ट किया जाएगा। BCCI ने खिलाड़ियों के परिवार को भी दौरे के लिए अनुमति दी हुई है।
रिपोर्ट
वैक्सीन का दूसरा डोज इंग्लैंड में लगने की उम्मीद
BCCI के एक सूत्र ने खिलाड़ियों के वैक्सीनेशन को लेकर बताया, "भारत सरकार ने 18 साल से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए वैक्सीन शुरू किया है ऐसे में सभी खिलाड़ी अपनी पहली डोज ले लेंगे। लेकिन दूसरी डोज का सवाल है, BCCI इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि ब्रिटेन में वैक्सीन लग सके। अगर ऐसा संभव नहीं हो पाता है तो हम दूसरी डोज भारत से ही साथ लेकर जाएंगे।"
टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी है भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।
इनके अलावा केएल राहुल और रिद्धिमान साहा फिटनेस टेस्ट पास करके टीम में शामिल होंगे।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला।
इंग्लैंड बनाम भारत
04 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी।
वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा।
इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है।
तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।