मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम के साथ हुई बदसलूकी, जानिए क्या है पूरा मामला
विश्व क्रिकेट में स्विंग के मास्टर कहे जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल, मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर वसीम अकरम के साथ बदसलूकी की गई है। अकरम ने कहा, "मंगलवार को मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर हुए बर्ताव से बहुत निराश हूं, मुझे इससे पहले कभी भी इतना शर्मिंदा नहीं होना पड़ा।" बता दें कि अकरम के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 900 से ज़्यादा विकेट हैं।
इस कारण एयरपोर्ट पर वसीम अकरम के साथ हुई बदसलूकी
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को 1997 से टाइप 1 डायबिटीज की बीमारी है। जिसकी वजह से हमेशा वह इंसुलिन के साथ दुनिया भर में यात्रा करते हैं। लेकिन मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर इसी इंसुलिन के कारण उनको अपमान झेलना पड़ा। अकरम के मुताबिक, मंगलवार को एयरपोर्ट पर उन्हें अपनी दवाइयों को कूड़ेदान में फेंकने के लिए कहा गया। साथ ही उनके साथ सख्ती से पूछताछ भी की गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खुद घटना की जानकारी दी।
मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर मेरा दिल टूट गया- अकरम
अकरम ने ट्वीट कर कहा, "मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर आज मेरा दिल टूट गया। मैं दुनियाभर में इंसुलिन के साथ सफर करता हूं। लेकिन आज जो यहां हुआ इससे मेरा दिल टूट गया। मैं काफी प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं। मुझसे काफी बेरुखी से बात की गई और सार्वजनिक रूप से इंसुलिन को इसके कोल्ड केस से निकालकर प्लास्टिक बैग में रखा गया।" अकरम ने आगे कहा, "एयरपोर्ट प्रबंधन ने उनकी डायबिटीज की दवाओं की सही तरह से देखभाल नहीं की।"
वसीम अकरम का ट्वीट
अकरम की शिकायत पर मैनचेस्टर एयरपोर्ट ने दी प्रतिक्रिया
अकरम की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए मैनचेस्टर एयरपोर्ट ने ट्विटर के माध्यम से कहा, "हाय वसीम, इसे हमारे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद। कृपया हमें सीधा संदेश दें ताकि हम आपकी शिकायत पर पर गौर कर सकें।" इसके बाद ट्विटर पर ही अकरम ने मैनचेस्टर एयरपोर्ट को जवाब देते हुए लिखा, "मैं आपकी त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना करता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं संपर्क में रहूंगा।"
मैनचेस्टर एयरपोर्ट की प्रतिक्रिया
'सुरक्षा ज़रूरी है, लेकिन व्यवहार करते समय देखभाल का एक मानक होना चाहिए'
इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में अकरम ने लिखा, "मैं इसमें विश्वास नहीं रखता हूं कि मेरे साथ और लोगों से अलग व्यवहार करना चाहिए था। मेरा मानना है कि सभी लोगों के साथ व्यवहार करते समय देखभाल का एक मानक होना चाहिए।" उन्होंने आगे लिखा, "मैं समझता हूं कि उचित सुरक्षा सावधानियां हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लोगों को सफर में अपमानित किया जाए।" बता दें कि अकरम विश्व कप में कमेंटेटर की भूमिका में थे।
वसीम अकरम का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अपनी कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 1999 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले वसीम अकरम के नाम वनडे क्रिकेट के 356 मैचों में 23.53 की औसत से 502 विकेट हैं। वसीम वनडे में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके अकरम के नाम 104 टेस्ट में 414 विकेट हैं। वहीं टेस्ट में अकरम ने तीन शतक और सात अर्धशतक भी लगाए हैं।