29 मई को होगी BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग, टी-20 विश्व कप पर होनी है चर्चा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1 जून को होने वाली ICC मीटिंग से ठीक पहले स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाई है। 29 मई को होने वाली इस वर्चुअल मीटिंग में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के आयोजन को लेकर चर्चा की जाएगी। BCCI के सचिव जय शाह ने इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सभी राज्य संघो से अनुरोध किया है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
कोरोना के बीच क्रिकेट के अगले सीजन को लेकर होगी चर्चा
इस बारे में जय शाह ने कहा, "BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) के लिए नोटिस दिया जाता है, जो कि 29 मई, 2021 को होगी। इस मीटिंग में भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलो के बीच क्रिकेट के अगले सीजन को लेकर चर्चा की जाएगी। राज्य संघो से अनुरोध है कि इस बैठक में भाग लें।" बता दें इस मीटिंग के लिए बीते मंगलवार को ही नोटिस भेज दिया गया है।
विश्व कप के लिए स्टैंडबाय में है UAE
इस साल के अंत में टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना है। हालांकि, कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच इसके आयोजन की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। ICC भारत में कोरोनो संकट पर करीब से नजर रखे हुए है और इसके परिणामस्वरूप, UAE को स्टैंडबाय पर रखा गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के स्थगित होने के बाद विश्व कप के आयोजन की डगर और कठिन हो गई है।
विश्व कप के लिए इन स्थानों को किया था शॉर्टलिस्ट
पिछले महीने 16 अप्रैल को हुई अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए नौ स्थानों को शॉर्टलिस्ट किया था। बोर्ड द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए स्थान अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई थे। हालांकि, कोरोना के मौजूदा हालातों के बीच BCCI की इन योजनाओ पर पानी फिर सकता है।
बीते दिन भारत में कोरोना से हुई रिकॉर्ड मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,67,334 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 4,529 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में हुई ये सबसे ज्यादा मौतें हैं।