मलिंगा के बाद अब श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
क्या है खबर?
लसिंथ मलिंगा के वनडे क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद अब श्रीलंका के एक और दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ नुवान कुलासेकरा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
श्रीलंका के लिए तीन विश्व कप खेलने वाले कुलासेकरा ने नवंबर 2003 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।
हालांकि, श्रीलंका को 2014 टी-20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले कुलासेकरा को 2019 क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका टीम में जगह नहीं मिली थी।
अंतर्राष्ट्रीय मैच
2017 में कुलासेकरा ने खेला था आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच
दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ नुवान कुलासेकरा ने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई, 2017 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। वहीं आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 कुलासकेरा ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
श्रीलंका को 2007 और 2011 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में कुलासेकरा का अहम योगदान था। हालांकि, दोनों ही बार फाइनल में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था।
2011 विश्व कप में धोनी ने कुलासेकरा की ही गेंद पर छक्का लगातर भारत को जीत दिलाई थी।
जानकारी
2016 में कुलासेकरा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा था अलविदा
सफेद गेंद को अपनी अंगुलियों पर नचाने वाले तेज़ गेंदबाज़ कुलासेकरा लाल गेंद की क्रिकेट में ज़्यादा कमाल नहीं कर सके। जिसके कारण उन्होंने 2016 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टेस्ट में कुलासेकरा के नाम 21 मैचों में 48 विकेट हैं।
प्रदर्शन
वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज़ रह चुके हैं कुलासेकरा
2003 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में सिर्फ दो विकेट लेने वाले कुलासेकरा 2008 में वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज़ रह चुके हैं।
सफेद गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने वाले कुलासेकरना ने 2008 में वनडे क्रिकेट में कुल 47 विकेट लिए थे।
2014 टी-20 विश्व कप में कुलासेकरा ने दो ओवर में बिना कोई रन दिए एक विकेट लेकर अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था।
करियर
कुलासेकरा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अपने दौर में स्विंग के किंग कहे जाने वाले कुलासेकरा ने वनडे क्रिकेट के 184 मैचों में 199 विकेट लिए हैं। साथ ही बल्लेबाज़ी में चार अर्धशतक भी लगाए हैं।
वहीं श्रीलंका के लिए 58 टी-20 मैचों में कुलासेकरा के नाम 66 विकेट भी हैं।
2011 में अपना IPL डेब्यू करने वाले कुलासेकरा ने इस लीग के छह मैचों में पांच विकेट लिए हैं। कुलासेकरा को 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था।
जानकारी
बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलकर मलिंगा भी कह देंगे वनडे क्रिकेट को अलविदा
बता दें कि श्रीलंका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा भी बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच खेल कर वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि, वह श्रीलंका के लिए टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।