Page Loader
IPL की जगह श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं मुस्तफिजुर रहमान

IPL की जगह श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं मुस्तफिजुर रहमान

लेखन Neeraj Pandey
Feb 23, 2021
06:20 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन शुरु होने में अभी समय बचा है, लेकिन अभी से ही टीमें और खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारियों में लग गए हैं। कुछ खिलाड़ी IPL में खेलने के लिए नेशनल टीम को तवज्जो नहीं देते हैं। दूसरी ओर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने नेशनल टीम के लिए खेलने के लिए IPL को छोड़ने के संकेत दिए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

बयान

टीम में चुना गया तो जरूर खेलूंगा टेस्ट सीरीज- मुस्तफिजुर

क्रिकबज के मुताबिक न्यूजीलैंड दौरे के लिए निकलने से पहले मुस्तफिजुर ने पत्रकारों से कहा, "मैं वहीं जो करूंगा जो BCB मुझसे करने को कहेगी। यदि वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुझे टीम में रखेंगे तो मैं टेस्ट खेलूंगा और यदि मुझे टीम में जगह नहीं मिलेगी तो वही जाने कि मुझे क्या करना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि भले ही उन्हें NOC मिल जाए, लेकिन उनके लिए देशभक्ति पहले है।

IPL 2020

पिछले सीजन मुस्तफिजुर को नहीं मिली थी NOC

IPL 2020 में खेलने के लिए मुस्तफिजुर को सीजन शुरु होने से पहले दो टीमों से ऑफर मिला था, लेकिन BCB द्वारा NOC नहीं मिलने के कारण वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके थे। उस समय बांग्लादेशी टीम अगस्त में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली थी और इसी कारण मुस्तफिजुर को NOC नहीं दिया गया था। हालांकि, यह दौरा दो बार स्थगित हुआ और अब इसे अप्रैल 2021 में खेला जाएगा।

शाकिब अल हसन

हाल ही में शाकिब ने टेस्ट के बदले किया है IPL का चुनाव

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर जाने की बजाय IPL में खेलने का निर्णय लिया है। शाकिब को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3.2 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है। उन्होंने 18 फरवरी को ही BCB को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी जिसे अगले ही दिन स्वीकार कर लिया गया था। शाकिब दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और पूरे IPL के लिए उपलब्ध रहेंगे।

नया क्लॉज

कॉन्ट्रैक्ट में नया क्लॉज जोड़ेगी BCB

भले ही BCB ने शाकिब को NOC दे दी है, लेकिन अब वे अपने खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट में नया क्लॉज जोड़ेंगे। BCB चीफ नजमुल हसन ने कहा है कि वह उन खिलाड़ियों को नहीं रोकेंगे जो टेस्ट खेलना ही नहीं चाहते। उन्होंने आगे कहा, "साफ तौर पर यह लिखा जाएगा कि कौन किस फॉर्मेट में खेलना चाहता है। उन्हें जानकारी देनी होगी। यदि उन्हें कहीं और खेलना है तो फिर उन्हें अपनी उपलब्धता साफ करनी होगी।"