IPL 2021: अनिश्चित समय के लिए निलंबित हुई लीग, जानें कैसा रहा पूरा घटनाक्रम
बीते सोमवार को आए पांच और फिर मंगलवार को आए दो कोरोना के मामलों के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अनिश्चित समय के लिए निलंबित कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और गवर्निंग काउंसिल की आपात बैठक में आज दोपहर यह निर्णय लिया गया। लीग के निलंबित होने की खबर अचानक से सामने आई है। आइए जानते हैं कैसा रहा पूरा घटनाक्रम और क्यों निलंबित करनी पड़ी लीग।
बीते सोमवार को रद्द हुआ था मुकाबला
कोरोना का संकट बीते सोमवार से ही शुरु हुआ था। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसी कारण सोमवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ KKR के मुकाबले को भी स्थगित कर दिया गया था। दोनों खिलाड़ी आइसोलेट थे और KKR की टीम छह दिन के कड़े क्वारंटाइन में भेज दी गई थी। सभी खिलाड़ियों को हर रोज टेस्ट से गुजरना होगा।
लीग शुरु होने से पहले ही बॉयो-बबल में मिले थे कोरोना के मामले
14वें सीजन की शुरुआत से ठीक पहले बॉयो-बबल में ही कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिले थे। RCB के देवदत्त पड़िकल, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और KKR के नितीश राणा को पॉजिटिव पाया गया था। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के स्काउट और विकेटकीपिंग सलाहकार किरन मोरे भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। हालांकि, अन्य सभी लोगों के स्वस्थ होने के कारण लीग की शुरुआत हो गई थी और सही से चल रही थी।
छह शहरों में खेले जाने थे IPL 2021 के मैच
IPL का शेड्यूल मार्च में रिलीज किया गया था जिसमें नौ अप्रैल से 30 मई के बीच छह शहरों को मैच आयोजित करने की जिम्मेदारी मिली थी। मुंबई और चेन्नई में टूर्नामेंट का पहला लेग सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। लीग का दूसरा लेग अहमदाबाद और दिल्ली में खेला जा रहा था और इसी दौरान इसे निलंबित करना पड़ा है। बेंगलुरु और कोलकाता में तीसरा लेग खेला जाना था और प्ले-ऑफ अहमदाबाद में होने थे।
कई देशों ने लगाया भारत से आने वाले यात्रियों पर बैन
IPL 2021 के मुकाबले लगातार खेले जा रहे थे और इस बीच भारत में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे थे। देश में रोजाना तीन लाख से अधिक कोरोना के मामले आने लगे थे। इससे कई देशों ने सुरक्षा के तौर पर भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने तो 15 मई तक भारत से आने वाले अपने ही नागरिकों पर बैन लगा दिया है।
खिलाड़ी और ऑफिशियल्स ने छोड़ा IPL का बॉयो-बबल
इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन सबसे पहले लीग छोड़कर स्वदेश लौटे थे। इसके बाद एक ही दिन में एंड्रयू टाई, केन रिचर्डसन और एडम जैंपा की ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी ने स्वदेश लौटने का फैसला लिया था। भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने भी परिवार में कोरोना के मामले आने के कारण ब्रेक लिया था। इसके अलावा अंपायर्स नितिन मेनन और पॉल रिफिल ने भी बीच में ही लीग छोड़ दिया था।
इस तरह निलंबित हुई लीग
लगातार कड़ाई के बावजूद बॉयो-सेक्योर वातावरण में कोरोना के मामले सामने आ गए। KKR और CSK में आए कोरोना मामले के बाद BCCI लीग को पूरी तरह से मुंबई शिफ्ट करने पर विचार कर रही थी। हालांकि, आज फिर से दो नई टीमों में कोरोना के मामले आ जाने के कारण आपातकाल बैठक बुलानी पड़ी। लगातार आ रहे कोरोना मामलों के बीच लीग को अधिक दिन तक नहीं खींचा जा सकता था।