न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने दर्ज की जीत, ऐसा रहा मुकाबला
हेग्ले ओवल में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 184/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कोन्वे (99*) ने सबसे अधिक रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खडाई और पूरी टीम 131 रन ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और इसमें क्या बने रिकॉर्ड्स।
फिलिप्स और कोन्वे ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटकों से उबारा
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने पारी की तीसरी गेंद पर ही शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद उनका स्कोर 19/3 हो गया था। डेनिएल सैम्स ने पावरप्ले में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद डेवोन कोन्वे और ग्लेन फिलिप्स (30) ने चौथे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को संभालने का काम किया।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 99 पर नाबाद रहने वाले चौथे बल्लेबाज बने कोन्वे
बाएं हाथ के बल्लेबाज कोन्वे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए। कोन्वे ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। वह ल्यूक राइट (2012), डेविड मलान (2020) और मोहम्मद हफीज (2020) के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 99 पर नाबाद रहने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। कोन्वे को पारी की अंतिम गेंद पर शतक पूरा करने के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन वह केवल एक ही रन बना सके।
ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में गंवाए चार विकेट
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भी पारी के पहले ही ओवर में विकेट गंवाया। कप्तान आरोन फिंच एक रन बनाकर टिम साउथी का शिकार बने। पावरप्ले की समाप्ति तक टीम अपने चार विकेट गंवा चुकी थी जिसमें ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी शामिल था। ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में दो विकेट चटकाए थे। 19 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया ने 56 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवाया था।
इस तरह न्यूजीलैंड ने हासिल की जीत
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184/5 का स्कोर बनाया था। कोन्वे (99*) के अलावा ग्लेन फिलिप्स (30) और जेम्श नीशाम (26) ने भी अच्छी पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलिये के लिए सैम्स और झाई रिचर्डसन ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 131 पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श (45) ने सबसे अधिक रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।