दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ खड़ा किया वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
वनडे विश्व कप 2023 के चौथे मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आमने-सामने हुई। प्रोटियाज टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 428 रन बनाए। यह वनडे विश्व कप का उच्चतम स्कोर है। रासी वान डेर डुसेन सर्वाधिक 108 रन बनाने में कामयाब रहे। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने 2 विकेट लिए। आइए दक्षिण अफ्रीका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका को पहले झटका 10 के स्कोर पर ही लग गया। कप्तान तेम्बा बावुमा केवल 8 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और रासी वान डेर डुसेन ने शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूत किया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 174 गेंदों में 204 रन की बड़ी और महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम की मैच में वापसी कराई। निचले क्रम पर एडेन मार्करम (106) और हेनरिक क्लासेन (32) ने उपयोगी पारियां खेलीं।
वनडे विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (417/6 बनाम अफगानिस्तान, 2015) के नाम दर्ज था। तीसरे नंबर पर भारत (413/5 बनाम बरमूडा, 2007) है।
डुसेन ने जमाया वनडे विश्व कप में 200वां शतक
अनुभवी बल्लेबाज डुसेन ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। डुसेन ने श्रीलंका टीम के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए मैदान के हर कोने में शॉट जमाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक है। वनडे विश्व कप में यह उनका पहला ही शतक है। उन्होंने 98.18 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में 108 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के निकले।
न्यूजबाइट्स प्लस
डिकॉक-डुसेन के बीच हुई यह वनडे विश्व कप के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की ओर से किसी भी विकेट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी जेपी डुमिनी और डेविड मिलर (256* रन बनाम जिम्बाब्वे) ने 2015 में बनाई थी।
डिकॉक ने जड़ा 18वां वनडे शतक
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 18वां और वनडे विश्व कप में पहला शतक है। इससे पूर्व उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2 विश्व कप (2015 और 2019) खेले हैं। उन्होंने 119.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 100 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले।
डिकॉक ने वनडे विश्व कप में हासिल की खास उपलब्धि
डिकॉक ने अपनी पारी के दौरान विश्व कप में अपने 500 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले अपने देश के नौवें बल्लेबाज बन गए। उन्होंने विश्व कप में रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिवंगत कप्तान हैंसी क्रोनिये (476 रन) को पीछे छोड़ा है। डिकॉक ने विश्व कप में लगभग 35 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 550 से अधिक रन बनाए हैं।
मार्करम ने जमाया विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक
मार्करम ने इस मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए एक यादगार पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 196.30 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 106 रन बनाए। इस पारी में उनके 14 चौके और 3 छक्के भी जमाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा शतक रहा। वह इस फॉर्मेट में अब तक 7 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक
मार्करम वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 49 गेंदों में ही शतक जमा दिया। उनके बाद सूची में केविन ओब्रायन (50 गेंद) और ग्लेन मैक्सवेल (51 गेंद) हैं।