दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: टिम डेविड ने किया वनडे डेब्यू, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में कंगारू टीम की ओर से टिम डेविड और आरोन हार्डी ने वनडे डेब्यू किया। इससे पहले दोनों ही खिलाड़ी टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं। सीरीज का पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया था।
टिम का प्रदर्शन
टिम ने 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 36.59 की औसत और 162.95 की स्ट्राइक रेट से 805 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 92* रन है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने 25 मैच में 27.87 की औसत और 177.87 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 भी अर्धशतक नहीं लगाया है। लीग में मुंबई इंडियंस (MI) के इस बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर 46 रन है।
आरोन का प्रदर्शन
ऑलराउंडर आरोन ने 30 अगस्त, 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 1 पारी में 23 की औसत और 164.28 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी भी की है, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने 26 प्रथम श्रेणी मैच की 42 पारियों में 42.64 की औसत और 57.30 की स्ट्राइक रेट से 1,322 रन बनाए हैं और उन्होंने 51 विकेट भी झटके हैं।