
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर ने जमाया वनडे करियर का 20वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले शनिवार को शानदार खेल दिखाया।
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर (106) ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया।
वार्नर के वनडे क्रिकेट करियर का 20वां शतक है और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 85 गेंदों का सामना किया।
आइए वार्नर की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही वार्नर की पारी और साझेदारी
वार्नर ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को दमदार शुरुआत दी है।
उन्होंने 113.98 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 106 रन बनाए। पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जमाए।
वार्नर ने पहले विकेट के लिए ट्रेविस हेड (64) के साथ मिलकर 72 गेंदों में ही 109 रन की साझेदारी निभाई थी।
इसके बाद उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी (151) भी निभाई।
रिपोर्ट
वार्नर ने की शिखर धवन के रिकॉर्ड की बराबरी
वार्नर वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज संयुक्त रूप से चौथे सबसे कम पारियों में 6,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन की बराबरी हासिल की। दोनों ने ही 140-140 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।
इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (121) पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (123) और तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (133) हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वार्नर (132) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक 50 से अधिक के स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने डेसमंड हेंस (131) को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में वार्नर से आगे क्रिस गेल (144) और सनथ जयसूर्या (136) ही हैं।
रिपोर्ट
तीसरे सबसे तेज 20 वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज
बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज 20 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 142वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में अमला (108) और भारत के विराट कोहली (133) दूसरे नंबर पर हैं।
इसके अलावा वार्नर (46) सक्रिय बल्लेबाजों में जो रूट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में कोहली (76) पहले नंबर पर काबिज है।
रिपोर्ट
वार्नर के वनडे करियर पर एक नजर
सलामी बल्लेबाज वार्नर अब तक 144 वनडे मैचों में 44.79 की औसत और 95.40 की स्ट्राइक रेट से 6,136 रन बना चुके हैं।
वह 20 शतकों के अलावा अब तक 27 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 179 रन का है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।