वनडे विश्व कप: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रनों का लक्ष्य, जो रूट का अर्धशतक
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए। इंग्लिश टीम की ओर से जो रूट सर्वाधिक 77 रन बनाने में कामयाब रहे। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइए इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी
इंग्लैंड की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही, लेकिन टीम को नियमित अंतराल में झटके लगते रहे। पहले विकेट के लिए डेविड मलान (14) और जॉनी बेयरस्टो (33) ने 40 रन जोड़े। इस जोड़ी के टूटने के बाद टीम लड़खड़ाती नजर आई। हैरी ब्रूक (25) और मोईन अली (11) तेजी से खेलने के चक्कर में अपने विकेट गंवा बैठे। 5वें विकेट के लिए रूट और कप्तान जोस बटलर (43) ने 70 रन जोड़े।
रूट ने जमाया 37वां वनडे अर्धशतक
रूट ने इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से काफी देर तक एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अपने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक जमाते हुए अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने पारी में 89.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 77 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया। वह 163 मैचों की 152 पारियों में अब तक 49.02 की औसत और 86.74 की स्ट्राइक रेट 6,323 रन बना चुके हैं।
रूट के न्यूजीलैंड के खिलाफ 1,000 वनडे रन पूरे
32 साल के बल्लेबाज रूट का वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। गुरुवार को उन्होंने इस टीम के खिलाफ अपने 1,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 26 वनडे मैचों में 47.53 की औसत और 88.88 की स्ट्राइक रेट से 1,048 रन बनाए हैं। कीवियों के खिलाफ उन्होंने 106* के उच्चतम स्कोर के साथ 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं।
बेयरस्टो के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11,000 रन पूरे
इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने भी इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के 11वें बल्लेबाज बने हैं। इंग्लैंड टीम के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन रूट ने बनाए हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 से ज्यादा रन है। दूसरे स्थान पर टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (15,737) हैं। कुक के बाद केविन पीटरसन (13,779) हैं।
बटलर ने लिस्ट-A में पूरे किए 7,000 रन
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने लिस्ट-A क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस पारी में 11वां रन बनाते ही उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में 7,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में लगभग 45 की औसत से रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन रहा है। उन्होंने 118.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने 13 शतक और 41 अर्धशतक भी लगाए हैं। 46 बार यह खिलाड़ी नाबाद रहा है।
ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की। सबसे ज्यादा 3 विकेट मैट हेनरी ने लिए। मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में सिर्फ 37 रन दिए और 2 विकेट झटके। रचिन रविंद्र थोड़े महंगे साबित हुए और उन्होंने 10 ओवर 76 रन खर्च कर दिए। हालांकि, उन्होंने हैरी ब्रूक का बड़ा विकेट लिया। ट्रेंट बोल्ट शुरुआत में थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। ग्लेन फिलिप्स के खाते में भी 2 विकेट आए।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड टीम ने अपनी पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक खेले गए 4,658 मैचों में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के सभी 11 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया है।