विश्व कप 2023: एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई के दिलचस्प आंकड़े और अहम जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी। यह मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद लगाई जा रही है। आइए इस मैदान के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसा है एमए चिदंबरम स्टेडियम का इतिहास?
एमए चिदंबरम स्टेडियम की स्थापना साल 1916 में हुई थी। इस मैदान पर पहला वनडे मुकाबला साल 1987 में खेला गया था। यहां 50,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं। इसे चेपक क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का घरेलू मैदान है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष एमए चिदंबरम के नाम पर इस स्टेडियम का नाम रखा गया है।
वनडे क्रिकेट में कैसे रहे हैं स्टेडियम के आंकड़े?
इस मैदान पर 23 वनडे खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैच जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 8 मैच में जीत मिली है। टॉस जीतने वाली टीम ने 16 मैच जीते हैं और टॉस हारने वाली टीम को 6 मैच में जीत मिली है। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। पहली पारी में औसत स्कोर 233 रन रहा है। यहां आखिरी वनडे 22 मार्च, 2023 को खेला गया था।
कैसा है पिच का मिजाज?
यहां गेंदबाजों का दबदबा रहता है। हालांकि, पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत होती है। अगर एक बार बल्लेबाज इस पिच पर कुछ देर समय बिता लेते हैं तो फिर वह आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं। यहां सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान के सईद अनवर (194) ने बनाया है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े रवि रामपॉल (5/51) के नाम है। टीम का सबसे बड़ा स्कोर 337 रन और सबसे छोटा स्कोर 69 रन है।
इस स्टेडियम में खेले जाएंगे विश्व कप के 5 मुकाबले
एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 13 अक्टूबर को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दोपहर 2 बजे से होगा। तीसरा मैच में 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। चौथा मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस स्टेडियम में आखिरी मैच 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।