विश्व कप 2023: इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टॉम लैथम कप्तान हैं, जिन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम और ट्रेंट बोल्ट। इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। विलियमसन के अलावा टिम साउथी भी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं।
अहमदाबाद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। उन्हें कुछ देर तक यहां समय व्यतीत करना होगा। आंखें जम जाने के बाद वह बड़े-बड़े शॉट आसानी से लगा सकते हैं। अहमदाबाद में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच धीमी होती जाती है। इसके कारण यह स्पिनरों के लिए अनुकूल हो जाती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 काली मिट्टी की पिचें हैं और 5 लाल मिट्टी की पिचें हैं।
कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
अहमदाबाद में गुरुवार को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम एकदम साफ रहने वाला है। दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि रात में तापमान घटकर 28 डिग्री सेल्सियस तक आने की उम्मीद है। दोनों टीमों के लिए ओस बड़ी समस्या लेकर आ सकती है। दूसरी पारी के दौरान ओस से गेंदबाजी टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यहां बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में 95 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें इंग्लैंड ने 45 ओर न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं। इस बीच 4 मैच बेनतीजा रहे और 2 मैच टाई भी रहे। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 1996 में मुकाबला हुआ था, उसमें न्यूजीलैंड ने 11 रन से जीत दर्ज की थी। तटस्थ स्थानों पर दोनों के बीच खेले गए 16 मैच में से इंग्लैंड ने 6 और न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते हैं।
अहमदाबाद में वनडे मैचों के आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 26 वनडे खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मुकाबले जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 12 मैच में जीत मिली है। टॉस जीतने वाली टीम को 15 मैच में जीत मिली है और हारने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा वनडे स्कोर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने (365/2) बनाया है। सबसे छोटा स्कोर (85) जिम्बाब्वे के नाम है।