दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड ने लगाया 15वां अर्धशतक, पूरे किए 2,000 वनडे रन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपने वनडे करियर के 2,000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान ये आंकड़ा छूआ है। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने डेविड वार्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जोरदार शुरुवात दिलाई है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही हेड की पारी
हेड ने पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए कगिसो रबाडा के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने उस ओवर में 3 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दे दिए। उन्होंने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हेड 35 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए। उन्होंने वार्नर के साथ मिलकर 109 रन जोड़े।
हेड ने 56 वनडे मैच में पूरे किए अपने 2,000 रन
हेड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2016 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 56 मैचों की 53 पारियों में 41.00 की औसत और 98.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,009 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। 50 ओवर प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 152 रन रहा है।
हेड-वार्नर की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये रिकॉर्ड
हेड की ताबड़तोड़ पारी और वार्नर के अच्छे सहयोग की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 10 ओवर में ही 102 रन जोड़ दिए थे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेलते हुए किसी वनडे मैच के पॉवरप्ले में 100 से ज्यादा रन बनाए हैं। यह चौथा मौका है, जब कंगारू टीम ने पॉवरप्ले में 100 से ज्यादा रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच के पॉवरप्ले में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर (102 रन) बन गया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पॉवरप्ले में शीर्ष 2 स्कोर 112 रन (बनाम भारत, 2023) और 109 रन (बनाम श्रीलंका, 2016) हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसे रहे हैं हेड के आंकड़े?
हेड का यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में सिर्फ दूसरा अर्धशतक है। इसके साथ-साथ यह उनका प्रोटियाज टीम के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बन गया है। उन्होंने अब तक इस टीम के विरुद्ध 10 वनडे मैचों में 110.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 251 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 33.71 की औसत के साथ 236 रन बनाए हैं।