
एशिया कप: श्रीलंका को फाइनल से पहले लगा बड़ा झटका, महेश तीक्षाना के खेलने पर संशय
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को जोरदार झटका लगा है।
टीम के प्रमुख गेंदबाज महेश तीक्षाना अहम मुकाबले से पहले चोटिल हो चुके हैं। जिससे उनके खिताबी मुकाबले में खेलने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
तीक्षाना को गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड के 5वें मुकाबले में दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
तीक्षाना का फाइनल खेलना मुश्किल
क्रिकेट श्रीलंका (CSL) ने अपने आधिकारिक बयान में तीक्षाना की चोट को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने बताया, "श्रीलंका और पाकिस्तान मैच में फील्डिंग करते समय तीक्षाना को चोट लग गई। इस खिलाड़ी की स्वास्थ्य की जांच की जाएगी उसके बाद स्थिति के बारे में अवगत करवाया जाएगा।"
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी बहुत कम संभावना है कि तीक्षाना रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलंबो में एशिया कप फाइनल में खेलेंगे।
रिपोर्ट
दर्द में होने के बावजूद फेंके 3 ओवर
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तीक्षाना ने नई गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया था।
उन्होंने अपने पहले 5 ओवरों में सिर्फ 14 रन ही खर्च करते हुए विरोधी बल्लेबाजों को बांधे रखा था।
इसके बाद वह 28वें ओवर में वह गेंदबाजी के लिए लौटे और मोहम्मद नवाज का विकेट निकाला।
जब वह 35वें ओवर में दूसरे स्पैल के लिए लौटे तो उन्हें उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने 3 और ओवर फेंके।
रिपोर्ट
भारत के लिए फायदे की स्थिति
अगर तीक्षाना एशिया कप फाइनल नहीं खेल पाते हैं तो यह भारत के लिए फायदे की स्थिति होगी।
उन्होंने वर्तमान टूर्नामेंट में खेले गए 5 मैचों में 29.12 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।
श्रीलंका की ओर से उनसे अधिक विकेट सिर्फ मथीशा पथीराना (11) और दुनिथ वेल्लालागे (10) ने ही लिए हैं।
श्रीलंका पहले ही खिलाड़ियों की चोट की समस्या से गुजर रहा है अब एक और खिलाड़ी का नुकसान उसे भारी पडे़गा।
रिपोर्ट
तीक्षाना के वनडे करियर पर एक नजर
23 साल के तीक्षाना ने अब तक श्रीलंका की ओर से 27 वनडे मैच खेले हैं।
उन्होंने 23.43 की गेंदबाजी औसत और 4.50 की इकॉनमी रेट से अब तक 44 विकेट लिए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। काफी कम समय में वह टीम के लिए उपयोगी गेंदबाज बन गए हैं।
तीक्षाना ने वनडे करियर का पहला मैच 2021 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रीलंका ने अब तक 5 एशिया कप (वनडे प्रारूप) का खिताब (1986, 1997, 2004, 2008 और 2014) जीता है। भारत (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2018) 6 खिताब के साथ सूची में पहले नंबर पर है।