एशिया कप: श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, भारत से होगा खिताबी मुकाबला
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के 5वें मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही श्रीलंका क्रिकेट टीम ने एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खिताबी मुकाबले में श्रीलंका का सामना भारतीय क्रिकेट टीम से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 42 ओवरों (बारिश के कारण कटौती) में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान (86*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी श्रीलंका टीम ने 42 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच जीता लिया। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।
श्रीलंका ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 20 के टीम स्कोर पर कुसल परेरा (17) आउट होकर चलते बने। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए मेंडिस और पथुम निसांका (29) ने 60 गेंदों में 57 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूती से खड़ा किया। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा (48) ने शतकीय साझेदारी (100) निभाते हुए जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।
शफीक ने जमाया वनडे करियर का पहला अर्धशतक
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शफीक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने 75.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 52 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के भी निकले। शफीक ने अब तक 4 वनडे मैचों में 20.00 की औसत और 72.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 80 रन बनाए हैं।
रिजवान ने जमाया वनडे करियर का 12वां अर्धशतक
रिजवान ने इस मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। मैच में उन्होंने 117.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए। रिजवान के वनडे करियर का यह 12वां अर्धशतक रहा। विरोधी टीम श्रीलंका के खिलाफ वह इस प्रारूप में अब तक 2 अर्धशतक जमा चुके हैं।
एशिया कप 2023 में मेंडिस के नाम सबसे ज्यादा रन
इस मैच में लाजवाब पारी के बाद मेंडिस मौजूदा एशिया कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह 5 मैचों में अब तक 50.60 की औसत और 90.04 की स्ट्राइक रेट से 253 रन बना चुके हैं। सूची में दूसरे नंबर पर भी श्रीलंका के ही समराविक्रमा हैं जिन्होंने 5 मैचों में 43.00 की औसत से 215 रन बनाए हैं। बाबर आजम (207) सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
तीसरा वनडे शतक जमाने से चूके मेंडिस
मेंडिस ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए उपयोगी पारी खेली। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और अपने वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा शतक जमाने से केवल 9 रन से चूक गए। उन्होंने 104.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों में 91 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। यह उनके वनडे करियर का 25वां अर्धशतक रहा। वह इस प्रारूप में 2 शतक भी जमा चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रीलंका ने अब तक 5 एशिया कप (वनडे प्रारूप) का खिताब (1986, 1997, 2004, 2008 और 2014) जीता है। भारत (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2018) 6 खिताब के साथ सूची में पहले नंबर पर है।