वनडे विश्व कप 2023: रूट ने जड़ा अर्धशतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे किए 1,000 वनडे रन
वनडे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में गुरुवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (77) ने शानदार अर्धशतक जमाया। रूट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अद्भुत बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए लाजवाब पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 37वां अर्धशतक है। इंग्लैंड की ओर से केवल रूट ने ही दृढ़ता से बल्लेबाजी की। आइए रूट की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही रूट की पारी और साझेदारी
इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने पारी में 89.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 77 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया। रूट ने इंग्लिश पारी के दौरान 5वें विकेट के लिए कप्तान जोस बटलर (43) के साथ मिलकर 72 गेंदों में 70 रन की साझेदारी निभाई।
रूट ने हासिल की खास उपलब्धि
रूट इंग्लैंड की ओर से वनडे विश्व कप मैचों में सबसे अधिक 50 से अधिक की पारियां खेलने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व खिलाड़ी ग्रीन हिक की बराबरी हासिल कर ली। (दोनों 7-7) सूची में पूर्व दिग्गज कप्तान ग्राहम गूच पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 9 बार यह कारनामा किया था। सूची में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन और इयान बेल (6-6) हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन?
32 साल के बल्लेबाज रूट का वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। गुरुवार को उन्होंने इस टीम के खिलाफ अपने 1,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 26 वनडे मैचों में 47.53 की औसत और 88.88 की स्ट्राइक रेट से 1,048 रन बनाए हैं। कीवियों के खिलाफ उन्होंने 106* के उच्चतम स्कोर के साथ 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं।
कैसा रहा है रूट का वनडे करियर?
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रूट ने अपने वनडे करियर का आगाज जनवरी, 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह 163 मैचों की 152 पारियों में अब तक 49.02 की औसत और 86.74 की स्ट्राइक रेट 6,323 रन बना चुके हैं। वह 16 शतकों के अलावा अब तक 37 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 133 रन का है। वह इंग्लैंड के दूसरे सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।