न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: डेवोन कॉनवे ने जमाया वनडे विश्व कप 2023 का पहला शतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के उद्घाटन मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (152*) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। यह उनके वनडे करियर का 5वां शतक रहा, जिसे उन्होंने महज 83 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड को ठोस शुरुआत मिली और उसने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए कॉनवे की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही कॉनवे की पारी और साझेदारी
कॉनवे ने एक छोर को मजबूती से थामते हुए टीम को मुकाबले को बनाए रखा। उन्होंने अपनी पारी में 125.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने पारी में 19 चौके और 3 बेहतरीन छक्के भी जमाए। कॉनवे ने पहले विकेट के लिए साथी खिलाड़ी विल यंग (0) के साथ 10 रन और रचिन रविंद्र (123*) के साथ रिकॉर्ड 273 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
इस साल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं कॉनवे
32 साल के कॉनवे इस साल वनडे क्रिकेट में गजब की फॉर्म बरकरार रखते हुए बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस साल अब तक खेले गए 8 मैचों में उन्होंने करीब 65 की शानदार औसत और 100 की स्ट्राइक रेट के साथ 529 रन बनाए हैं। इस दौरान 152 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 3 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं। कुल 8 पारियों में से वह 3 बार नाबाद भी रहे हैं।
काॅनवे ने वनडे करियर में पूरे किए 1,000 रन
कॉनवे ने पारी में 126वां रन बनाते ही वनडे करियर में 1,000 रन भी पूरे कर लिए। वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 22वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में उन्होंने ग्लेन टर्नर और डेरेल मिचेल (24-24 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने रविंद्र के साथ 273 रन की अटूट साझेदारी भी निभाई। यह विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
कॉनवे के नाम दर्ज हुई ये बड़ी उपलब्धि
मैच में नाबाद 152 रन की मैच विजयी पारी खेलने के साथ ही कॉनवे के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह वनडे विश्व कप इतिहास में सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के लाहिरू थिरिमाने (139*) को पछाड़ दिया है। उनके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीमन फ्लेमिंग (134*) तीसरे, सचिन तेंदुलकर (127*) चौथे और शाकिब अल हसन (124*) 5वें नंबर पर हैं।
ऐसा रहा है कॉनवे का वनडे करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने साल 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। 22 पारियों में उन्होंने करीब 50 की औसत और 88 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 1,026 रन बना लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर आज के मैच में ही आया है। वह 4 शतक के अलावा वह 3 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। इस विश्व कप में उनकी फॉर्म न्यूजीलैंड के लिए महत्वपूर्ण रहेगी।
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा
इससे पहले मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। उसके लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने विल यंग का विकेट खोकर कॉनवे और रविंद्र की धमाकेदार पारियों के दम पर 36.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।