न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: मैट हेनरी ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के उद्घाटन मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। उन्होंने द्वारा अहम मौके पर झटके गए विकेटों के कारण ही इंग्लैंड टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 4.80 की इकॉनमी से 1 मैडन फेंकते हुए 48 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
हेनरी ने अहम मौकों पर चटकाए विकेट
हेनरी ने इंग्लिश पारी के 8वें ओवर में ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान (14) को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच कराकर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने बटलर (43) को विकेटकीपर लैथम के हाथों कैच आउट कराकर जो रूट (77) के साथ हो रही बड़ी साझेदारी को तोड़ दिया। आखिर में उन्होंने ऑलराउंडर सैम कर्रन (14) को भी आउट कर इंग्लैंड को बड़े स्कोर की ओर जाने से रोक दिया।
कैसा रहा है हेनरी का वनडे क्रिकेट करियर?
हेनरी का वनडे क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले 76 मैचों की 74 पारियों में गेंदाबजी की है। इस दौरान उन्होंने 25.92 की औसत और 5.18 की इकॉनमी से कुल 133 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/30 विकेट का रहा है। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। इसी तरह उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 21 मैचों में 72 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के 13 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं।