एशिया कप के फाइनल मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर
एशिया कप अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। 17 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर फाइनल का सफर तय किया है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को सुपर-4 में हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी। आइए जानते हैं कि अब तक खेले गए एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के फाइनल में किन बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है।
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या एशिया कप के फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे फॉर्मेट का पहला फाइनल साल 1991 में खेला था। जयसूर्या ने 6 मुकाबले खेले हैं और 42.00 की शानदार औसत के साथ 252 रन बनाए हैं। उस दौरान उन्होंनं 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा था। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन रहा है। उन्होंने फाइनल मुकाबलों में 102.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
मर्वन अटापट्टू
श्रीलंका के मर्वन अटापट्टू ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 3 बार फाइनल मुकाबला खेला है। उस दौरान उन्होंने 124.50 की उम्दा औसत के साथ 249 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है। उन्होंने फाइनल मुकाबलों में 1 शतक और 2 अर्धशक लगाए हैं। अटापट्टू ने 79.80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने पहला फाइनल साल 1997 में खेला था। साल 2004 में श्रीलंका ने उनकी कप्तानी में ही एशिया कप जीता था।
मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारतीय टीम के लिए एशिया कप के फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बनाए हैं। उन्होंने पहला फाइनल साल 1988 में और आखिरी फाइनल साल 1997 में खेला था। 4 मैच में इस खिलाड़ी ने 112.50 की औसत के साथ 225 रन बनाए हैं। उस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन रहा था। उन्होंने 3 फाइनल मुकाबलों में अर्धशतक जड़ा है। उनकी स्ट्राइक रेट 96.98 करी रही है।
सचिन तेंदुलकर
भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप के 4 फाइनल खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 55.25 की औसत से 221 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 79.49 की रही है। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन रहा है और उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं। सचिन ने एशिया कप में अपना पहला फाइनल साल 1991 में खेला था। आखिरी बार यह खिलाड़ी ने साल 2004 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला था।
न्यूजबाइट्स प्लस
सक्रिय खिलाड़ियों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिटन दास ने सबसे ज्यादा 121 रन बनाए हैं। उन्होंने साल 2018 के फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ ये पारी खेली थी। रोहित शर्मा के नाम 3 मुकाबलों में 92 रन है।