अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बनाया वनडे विश्व कप इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
वनडे विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने है। अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। टीम के लिए हशमतुल्लाह शाहीदी ने सबसे अधिक 80 रन बनाने में कामयाब रहे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइए अफगानिस्तान की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही अफगानिस्तान की बल्लेबाजी
अफगानिस्तान की शुरुआत औसत ही रही और 32 के स्कोर पर ही टीम को इब्राहिम जादरान (22) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद टीम को नियमित अंतराल में कुछ झटके लगे। रहमानुल्लाह गुरबाज (21) और रहमत शाह (16) भी जल्दी आउट हो गए। चौथे विकेट के लिए हशमतुल्लाह शाहीदी और अजमतुल्लाह उमरजई ने 128 गेंदों में 121 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत किया। निचले क्रम पर राशिद खान (16) ने उपयोगी बल्लेबाजी की।
अफगानिस्तान का वनडे विश्व कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
वनडे विश्व कप के इतिहास में यह अफगानिस्तान द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। अफगानिस्तान का विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर साल 2019 के संस्करण में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (288 रन) के खिलाफ आया था। साथ ही शाहीदी ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए वनडे विश्व कप का तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। सूची में पहला नाम समीउल्लाह शिनवारी (96 बनाम स्कॉटलैंड, 2015) का है। दूसरा नाम इकराम अलीखिल (86 बनाम वेस्टइंडीज, 2019) का है।
शाहीदी ने जमाया 17वां वनडे अर्धशतक
अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने बुधवार को अपने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 90.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में 80 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। शाहीदी अफगानिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में छठे सबसे अधिक रन (1,873) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उमरजई ने जमाया वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक
उमरजई ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जुटाए। उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। साथ ही वनडे विश्व कप में यह उनका पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने मुकाबले में 89.86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के भी जमाए। बीच के ओवरों में उन्होंने भारतीय स्पिन अटैक का बड़ी ही कुशलता के साथ सामना किया।
शाहीदी-उमरजई ने बनाया साझेदारी का खास रिकॉर्ड
शाहिदी और उमरजई के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई। यह अफगानिस्तान के लिए विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2019 में अलीखिल-रहमत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 133 रन जोड़े थे।
भारतीय गेंदबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन?
भारत के लिए इस मुकाबले में ओवरऑल सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा ही रहा। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना प्रभाव दिखाया। उन्होंने 10 ओवर के स्पैल में 39 रन देकर 4 विकेट लिए। स्पिनर कुलदीप यादव ने भी किफायती गेंदबाजी (4.00 इकॉनमी) करते हुए रन गति पर अंकुश लगाया। उन्होंने 10 ओवर के स्पैल में 40 रन देकर 1 विकेट लिया। हार्दिक पांड्या ने 7 ओवर फेंकते हुए 43 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
बुमराह ने विशेष क्लब में बनाई जगह
बुमराह वनडे विश्व कप में भारत की ओर से संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आशीष नेहरा, युवराज सिंह, जवागल श्रीनाथ और उमेश यादव (2-2) की बराबरी की। मोहम्मद शमी (4) पहले नंबर पर हैं।