Page Loader
वनडे विश्व कप 2023, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े
8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े

Oct 08, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 8 अक्टूबर (रविवार) को होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। हालांकि, उन्हें पैट कमिंस के नेतृत्व वाली कंगारू टीम से कड़ी चुनौती मिल सकती है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

अब तक 23 वनडे मैचों की मेजबानी कर चुका है ये स्टेडियम 

इस मैदान पर 23 वनडे खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 8 मैच में जीत मिली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर कुल 3 वनडे खेले हैं, जिसमें से मेजबान टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली है और 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

पिच

कैसा है पिच का मिजाज?

यहां गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है। तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार मानी जाती है। ऐसे में पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत होती है। अगर एक बार बल्लेबाज इस पिच पर कुछ देर समय बिता लेते हैं तो फिर वह आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं। यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर 337 रन है, जो एशिया इलेवन ने अफ्रीका इलेवन के खिलाफ 2007 में बनाया था।

मौसम

क्या बारिश का देखने को मिलेगा खलल?

रविवार को चेन्नई में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। मैच की पहली गेंद दिन में 2:00 बजे से फेंकी जानी है, ऐसे में पहले फील्डिंग करने वाली टीम को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। ऐसी भी संभावना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान 10 से 12 प्रतिशत बारिश हो सकती है। हालांकि, मैच के पूरा होने की उम्मीद है।

बल्लेबाजी

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन 

एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने 6 पारियों में 100.25 की औसत और 2 शतकों के साथ 401 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस मैदान पर 8 मैचों में 42.13 की औसत और 1 शतक के साथ 337 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से यहां पर सर्वाधिक रन स्टीव वॉ (176 रन) ने बनाए हैं।

गेंदबाजी

इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट 

एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेश के मोहम्मद रफीक ने लिए हैं। बता दें कि रफीक ने 3 मैचों में 21.50 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। भारत के अजित अगरकर और हरभजन सिंह यहां पर 7-7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से साइमन ओडॉनेल इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट (6) लेने वाले गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा यहां पर 2 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं।

पोल

क्या भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को पार कर पाएगी?