भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: केएल राहुल ने मुश्किल घड़ी में जड़ा अर्धशतक, भारत को दिलाई जीत
वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाज करते हुए 97* रन की मैच विजयी पारी खेली। हालांकि, लक्ष्य हासिल होने के कारण वह 3 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। यह उनके वनडे करियर का 16वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 72 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने संकट में फंसी टीम को सहारा दिया और जीत दिलाकर लौटे।
ऐसी रही राहुल की पारी और साझेदारी
भारत को 2 रन पर ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयष अय्यर के रूप में 3 झटके लगने के बाद राहुल ने विराट कोहली (85) के साथ मिलकर टीम की जीत की कहानी लिख दी। उन्होंने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। उन्होंने 97 रनों की नाबाद पारी में 115 गेंदों का सामना किया और 8 चौके सहित 2 छक्के भी जड़े। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 84.35 की रही।
कोहली-राहुल के नाम दर्ज हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
कोहली और राहुल ने साझेदारी का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उनके बीच हुई 165 रन की साझेदारी विश्व कप में चौथे या उससे नीचे के किसी भी विकेट के लिए भारत की दूसरी बड़ी साझेदारी बन गई। सबसे बड़ी साझेदारी का यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना (196* बनाम जिम्बाब्वे, ऑकलैंड 2015) के नाम दर्ज है। तीसरी बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विनोद कांबली और नवजोत सिंह सिद्धू (142 बनाम जिम्बाब्वे, कानपुर 1996) के नाम है।
राहुल ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तीसरी सबसे बड़ी पारी
राहुल की यह पारी वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी भारतीय द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी है। सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है। उन्होंने विश्व कप 2019 में ओवल में कंगारुओं के खिलाफ 119 रन की पारी खेली थी। इसी तरह दूसरी बड़ी पारी का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा के नाम है। उन्होंने विश्व कप 1999 में ओवल में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।
वनडे में केएल राहुल का प्रदर्शन
केएल राहुल ने 11 जून, 2016 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ हरारे में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक खेले 62 मैच की 59 पारियों में करीब 49.75 की औसत और 87.05 की स्ट्राइक रेट से 2,388 रन बनाए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 6 शतक भी लगाए हैं। 112 वनडे में अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 47 टेस्ट में 2,642 और 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,265 रन बनाए हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (46) और डेविड वार्नर (41) की पारियों की मदद से 199/10 का स्कोर खड़ा किया था। भारत से रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 3, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में भारत ने कोहली और राहुल की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।