वनडे विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्पिनरों के नाम दर्ज है शानदार रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के अपने शुरुआती मैच में भारतीय स्पिनर पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम पर हावी रहे। चेपक की धीमी पिच से रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों ने भरपूर फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा। भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की और नियमित अंतराल में विकेट लेते रहे। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया केवल 199 रन ही बना सका। आइए भारतीय स्पिनर्स के विश्व कप में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
जडेजा का विश्व कप में पहला 3 विकेट हॉल
पहले 15 ओवर के बाद जडेजा गेंदबाजी करने आए और अपना अनुशासन बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर जबरदस्त दबाव बनाया। उन्होंने स्टीव स्मिथ जैसे अनुभवी बल्लेबाज को अपनी फिरकी में उलझाते हुए आउट कर दिया। इसके बाद में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी को पटरी से उतारने के लिए मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को जल्दी-जल्दी आउट किया। भारत के इस स्टार बाएं हाथ के स्पिनर ने 187 वनडे मैचों में अब तक 207 विकेट लिए हैं।
जडेजा इस साल स्मिथ को 5 बार कर चुके हैं आउट
जडेजा ने इस साल स्मिथ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें 5 बार आउट किया है। इस बाएं हाथ के स्पिनर ने उन्हें नागपुर टेस्ट, इंदौर टेस्ट, अहमदाबाद टेस्ट, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और अब पहले विश्व कप मैच में आउट किया।
कुलदीप यादव ने निकाले अहम विकेट
कुलदीप ने भी काफी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी की क्योंकि परिस्थितियां उनकी शैली के अनुकूल थीं। उन्होंने अपनी गति में विविधता दिखाई और टीम को महत्वपूर्ण मौके पर अहम विकेट निकालकर दिए। उन्होंने डेविड वार्नर और स्मिथ के बीच पनप रही अहम साझेदारी को तोड़कर भारत की वापसी कराई। पहले उन्होंने सलामी बल्लेबाज वार्नर को अपनी ही गेंद पर लपका और फिर ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड करते हुए अपना दूसरा शिकार बनाया।
रविचंद्रन अश्विन ने लगाई रन गति पर रोक
अश्विन ने भी अपनी भूमिका का ठीक से निर्वहन करते हुए अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने अनुशासन के साथ गेंदबाजी की और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया। इस गेंदबाज ने अपनी घरेलू परिस्थितियों का बहुत अच्छा उपयोग किया और अनुभवहीन कैमरून ग्रीन को चलता किया। उन्होंने अपने 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने 116 वनडे मैचों में 33.20 की औसत से 156 विकेट लिए हैं।
जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय
भारतीय स्पिनर जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर अंतरराष्ट्रीय विकेटों का शतक पूरा किया। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए। प्रमुख बल्लेबाज स्मिथ उनका 100वां शिकार बने। पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट (128) लिए थे। इस सूची में ब्रॉड के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (105) का नाम है।
भारतीय स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन दिए
अश्विन, जडेजा और कुलदीप की स्पिन तिकड़ी ने शानदार गेंदबाजी की। सामूहिक रूप से तीनों ने 30 ओवर फेंके और केवल 104 रन ही दिए। तीनों ने कुल 3 ओवर मेडन फेंके और 6 विकेट आपस में बांटे।