जो रूट विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने, तोड़ा गूच का रिकॉर्ड,
वनडे विश्व कप 2023 के 7वें मुकाबले में मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने खास उपलब्धि अपने नाम की। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में 63 रन बनाते ही रूट इंग्लैंड की ओर से विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया है। रूट और डेविड मलान के बीच दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी हुई।
गूच ने बनाए थे 897 रन
इंग्लैंड की ओर से वनडे विश्व विश्व में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में रूट शीर्ष पर हैं। उन्होंने 19 मैच की 18 पारियों में 917 रन बनाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर ग्राहम गूच हैं, जिन्होंने 21 मैच की 21 पारियों में 897 रन बनाए थे। तीसरे पर इयान बेल हैं, जिन्होंने 21 मुकाबलों में 718 रन बनाए थे। सूची में 656 रन के साथ चौथे पर एलन लैम्ब और 5वें पर ग्रीम हिक (635) हैं।
कैसा रहा है रूट का वनडे करियर?
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रूट ने अपने वनडे करियर का आगाज 11 जनवरी, 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ राजकोट में किया था। वह 164 मैचों की 153 पारियों में अब तक 49.27 की औसत और 87.05 की स्ट्राइक रेट 6,405 रन बना चुके हैं। वह 16 शतकों के अलावा अब तक 38 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 133 रन का है। वह इंग्लैंड के दूसरे सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
मोर्गन को पीछे छोड़ा
रूट (1,597) ICC सफेद गेंद टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर इयोन मोर्गन (1,572), तीसरे पर जोस बटलर (1,424), चौथे पर केविन पीटरसन (1,273) और 5वें पर पॉल कॉलिंगवुड (1,087) हैं।