शुभमन गिल की सेहत पर रोहित का बयान, कहा- उन्हें दिया है ठीक होने का मौका
वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। चेन्नई में होने वाले इस मुकाबले से पहले भारत के लिए बुरी खबर आई है। शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में कयास हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, अब इस मामले पर कप्तान रोहित शर्मा ने स्थिति स्पष्ट की है।
मैं चाहता हूं वह सही हो जाए- रोहित
रोहित ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम प्रबंधन ने गिल पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा, "गिल की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें सही होने का पूरा मौका दिया जा रहा है। उन्हें अभी मना नहीं किया गया है।" उन्होंने कहा, "गिल बीमार हैं, मुझे उनके लिए दुख है। एक कप्तान के तौर पर नहीं, सबसे पहले इंसान के तौर पर मैं यह चाहता हूं वह सही हों। वह युवा हैं और उसका शरीर फिट है।"
शानदार फॉर्म में हैं गिल
गिल इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह 1,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 2023 में 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। उनके 6 वनडे शतकों में से 5 इसी साल आए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 35 मैचों में 66.10 की औसत और 102.84 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,917 रन बनाए हैं।