वनडे विश्व कप 2023: जो रूट शतक से चूके, फिर भी बना दिया ये रिकॉर्ड
वनडे विश्व कप 2023 के 7वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 82 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, वह 18 रन से शतक पूरा करने से चूक गए। यह उनके वनडे करियर का 38वां अर्धशतक है। इस बेहतरीन पारी के दौरान वह इंग्लैंड की ओर से विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रूट ने खेली शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जब 18वें ओवर में 115 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था, तब रूट बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने पारी के 27वें ओवर के दौरान मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर छक्का लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। उन्होंने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद रूट ने तेजी से बल्लेबाजी की और 68 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने रूट
आज की पारी में 63 रन बनाते ही रूट इंग्लैंड की ओर से विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। रूट के विश्व कप में 19 मैच की 18 पारियों में 917 रन हो चुके हैं। सूची में दूसरे नंबर पर ग्राहम गूच हैं, जिन्होंने 21 मैच की 21 पारियों में 897 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर इयान बेल हैं, जिन्होंने 21 मुकाबलों में 718 रन बनाए थे।
शानदार चल रहा है रूट का वनडे करियर
रूट ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज जनवरी, 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह 164 मैचों की 153 पारियों में अब तक 49.27 की औसत और 87.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,405 रन बना चुके हैं। वह 16 शतकों के अलावा अब तक 38 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 133 रन का रहा है। वह इंग्लैंड की ओर से दूसरे सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इंग्लैंड ने विश्व कप में बनाया अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
वनडे विश्व कप 2023 के 7वें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए। यह विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड से रूट के अलावा डेविड मलान ने 140 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 71 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
विश्व कप में ये हैं इंग्लैंड के सबसे बड़े टीम स्कोर
विश्व कप में इंग्लैंड के शीर्ष 2 स्कोर 2019 में पिछले संस्करण में आए थे। इंग्लिश टीम ने मैनचेस्टर में अफगानिस्तान के खिलाफ 397/6 का स्कोर बनाया था जबकि कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ 386/6 का स्कोर बनाया था।