LOADING...
एशिया कप 2023: श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान की श्रीलंका से भिड़ंत (तस्वीर: X/@ACBofficials)

एशिया कप 2023: श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

Sep 05, 2023
02:34 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के छठे मैच में आज (मंगलवार को) श्रीलंका क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से हो रहा है। गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। श्रीलंका टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है, अफगानिस्तान के खिलाफ जीत उसे सुपर-4 में पहुंचा देगी। अफगानिस्तान के लिए यह मैच 'करो या मरो' वाला है।

टीम

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर 

अफगानिस्तान की टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी। श्रीलंका की टीम: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।

पिच

बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए मददगार है पिच

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच वनडे क्रिकेट के लिहाज से एक संतुलित पिच कही जा सकती है। यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों को प्रदर्शन करने के लिए समान अवसर प्रदान करती है। बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए शुरुआत में धैर्य दिखाना जरूरी होता है। एक बार विकेट पर जमने के बाद गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और बाद में स्पिनर्श हावी होते जाते हैं।

आंकड़े

आंकड़ों में श्रीलंका का पलड़ा भारी

श्रीलंका और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक वनडे प्रारूप में 10 मैच खेले जा चुके हैं। श्रीलंका ने इनमें से 6 मैचों में जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना रखी है। इस बीच, अफगानिस्तान ने केवल 3 मैच ही जीते हैं, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। श्रीलंकाई सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं जिनमें से 3 मैच श्रीलंका ने और 2 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।

जानकारी

मैच के दौरान मौसम रहेगा साफ

मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना न के बराबर है। दिन के दौरान तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने और रात में 26 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।